Bhagalpur News: पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करचीरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या ताबड़तोड़ गोली मारकर कर दी. ग्रामीण चिकित्सक मो. रिजवान पर घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार घायल ग्रामीण चिकित्सक अपने सहयोगी के साथ दूध लाने करचीरा गांव गए थे.जहां पहले से घात लगाये मखरा पिता जयप्रकाश राय अपने चार पांच सहयोगियों के साथ मौजूद था.ग्रामीण चिकित्सक को देखते ही मकरा फायरिंग करने लगा.जान बचाने हेतु ग्रामीण चिकित्सक गांव की गलियों में दौड़ने लगे.जहां उन्हें तीन गोली लगने की बात परिजन बता रहे हैं. सीने में भी गोली मारी गयी.
ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया
दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली
बताया जा रहा कि घात लगाए अपराधियों को देखते ही ग्रामीण चिकित्सक गाड़ी छोड़कर भागने लगे. लेकिन अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें गोली मारी. ग्रामीण चिकित्सक को तीन गोली लगी और घटनास्थल पर ही वह अचेत होकर गिर गए.घटना की जानकारी मिलते ही घायल ग्रामीण चिकित्सक के परिजनों ने उन्हें ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा
घटना के बारे में तरह-तरह की बातें ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण चिकित्सक मो. रिजवान की मोटी कमाई के कारण अपराधी मखरा रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग आए दिन करता था.कुछ ग्रामीण अवैध संबंध से गोलीबारी की घटना को जोड़ रहे हैं. फिलहाल गोपालपुर थाना पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है और मामले की जांच की बात कह रही है.हालांकि गोलीबारी की इस घटना के बाद से आसपास के गांवों में तनाव होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.