23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पड़ाव संघ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन, 16 को निकलेगी यात्रा

बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए पड़ाव संघ के बैनर तले निकलने वाली ऐतिहासिक पड़ाव संघ की 113वीं कांवर यात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है.

बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए पड़ाव संघ के बैनर तले निकलने वाली ऐतिहासिक पड़ाव संघ की 113वीं कांवर यात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. 16 जुलाई को कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट से गंगाजल भरने के बाद किला दुर्गा स्थान से कांवर यात्रा निकलेगी. बुधवार को पुरानी बाजार में संघ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा-अर्चना, नारियल फोड़ कर व फीता काट कर किया गया. उद्घाटन संघ के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता व संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया. कांवर यात्रा 16 जुलाई को कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से निकलेगी. दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में जलाभिषेक किया जायेगा. 14 जुलाई को रुद्राभिषेक, शृंगार पूजा एवं गंगा महाआरती होगी. संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा में लगभग तीन हजार से ज्यादा कांवरियों के शामिल होने की संभावना है. इस वर्ष भजन मंडली बिहार के विभिन्न जिलों से आ रही है. शुभम भास्कर, स्नेहा सरगम, आरोही झा, रिया सोनी, आदित्य रंजन लक्खा, मनोज माही, सचिन राज के मधुर भजनों में यात्रा में भक्त झूमेंगे. मौके पर संघ के अध्यक्ष पार्षद अरविंद सिंह, रतन आर्य, दिलीप भगत, सुरेश चौधरी, श्याम प्रसाद मंडल, पवन चौधरी, गोरे यादव, सचिन गुप्ता, रंजन भारती, पवन फटेला, गोपाल गोपी, मदन आर्य, लट्टू शर्मा, राम जी, लल्लू रूंगटा, चेतन शर्मा, ऋषभ चौधरी, राजा गुप्ता, कुंदन यादव, दिवाकर चौधरी, चंदा यादव, छोटू जायसवाल, ललित पंडित, कुमोद यादव समेत बड़ी संख्या में संघ के सदस्य व शिवभक्त उपस्थित थे.

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती गांव में दहशत

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को वृद्धि जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार गंगा नदी में पिछले 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर व कोसी नदी में 23 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. दोनों नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से तटवर्ती गांव के लोगों को अपने घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने का भय सताने लगा है. 24 सेंटीमीटर की वृद्धि से गंगा नदी इस्माईलपुर-बिंद टोली में 26.89 मीटर पर बह रही है. फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी के स्तर से काफी नीचे है. कोसी नदी में 23 सेंटीमीटर की वृद्धि से 26.34 मीटर बह रही है. फिलहाल यह स्थिति सामान्य है. सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में 250 मीटर में फ्लड फाइटिंग कार्य के तहत एनसी में बालू भरी बोरियों से तटबंध को सुरक्षित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel