विनय गुप्ता हत्याकांड. गमी व गर्मी के बीच तीनटंगा दियारा स्थित नदी किनारे हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र ने दी मुखाग्नि
– एसडीपीओ ने 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
– मृतक विनय गुप्ता की पत्नी रानू गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
प्रभात खबर टोली, नवगछिया किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या के विरोध में सोमवार को नवगछिया बाजार स्वतःस्फूर्त बंद रहा. हालांकि, सुबह में पूरे बाजार क्षेत्र में स्थानीय व्यवसायियों व दुकानदारों ने घूम-घूम कर रिक्शा माइकिंग कर पूरे बाजार को बंद करने की अपील की. दुकानदार हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. दूर-दराज से नवगछिया बाजार खरीदारी करने आये लोग वापस लौट गये. यहां बता दें कि हड़िया पट्टी में रात के सवा नौ बजे एक अपराधी ने किराना दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने रात में ही शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह मौके पर पहुंच दुकानदारों से बात की. एसडीपीओ ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. एसडीपीओ का आश्वासन पाकर सभी दुकानदारों ने चार बजे के बाद अपनी-अपनी दुकानों को खोलना आंरभ किया. शाम पांच बजे तक बाजार की अधिकतर दुकानें खुल गयी थी. तीनटंगा दियारा स्थित नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार हुआ. मुखाग्नि पुत्र राघव कुमार ने दी. अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस घाट पर मौजूद थी. विनय गुप्ता की पत्नी रानू गुप्ता के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी के एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इधर, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने हत्याकांड के उद्भेदन व अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष नवगछिया, थाना के अन्य पदाधिकारी व डीआईयू टीम को शामिल किया गया है. टीम घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर अपराधियों का पता लगा रही है. एसपी प्रेरणा कुमार का दावा है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.नंदलाल पुलिस फांड़ी से दो सौ मीटर के अंदर दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने नंदलाल पुलिस फांड़ी से महज दो सौ मीटर के अंदर घटना को अंजाम दिया. विनय गुप्ता की दुकान से महज दो सौ मीटर की दूरी पर नंदलाल फांड़ी है. यहां एक पुलिस पदाधिकारी व चार पुलिस जवान हमेशा रहते हैं. पुलिस के इतने नजदीक रहते हुए अपराधी बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. फिर आराम से बच निकलते हैं. एक भी जगह पुलिस से आमना-सामना नहीं होता है. उस समय कोई भी पुलिस पदाधिकारी पूरे बाजार में कहीं भी मौजूद नहीं था. जबकि नवगछिया बाजार व रोड के लिए प्रत्येक शाम पुलिस गश्त के लिए निकलती है. किंतु घटना के समय कहीं भी कोई पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं था.गोली मारकर शूटर आराम से लस्सी वाली गली में चला गया
विनय गुप्ता की हत्या करनेवाला व्यक्ति काफी समय से उनकी दुकान के आस-पास घूम रहा था. उसने दुकान के कई चक्कर लगाये. अंतिम समय में हाथ में थ्रीनट लिए दुकान का एक चक्कर लगाया. फिर रात 9.17 में नजदीक पहुंच विनय गुप्ता को गोली मार दी. गोली कनपटी में लगी. विनय गुप्ता घायल होकर गिर पड़े. विनय गुप्ता एक हाथ कनपटी पर रखकर खून को बहने से रोकने लगे. यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है. अपराधी के माथा पर गमछी था. मुंह पर काला रंग का मास्क लगा था. आसमानी रंग का शर्ट, लाल रंग का जूता पहने था. गोली मारने के बाद अपराधी चहलकदमी करते हुए आराम से लस्सी वाली गली में गया. वहां चेहरे से मास्क हटाकर चापाकल के पानी से अपना मुंह धोया. पानी भी पिया. दुर्गा मंदिर रोड, वैशाली रोड, स्टेशन रोड होते स्टेशन के पास पहुंचा. इस दौरान कई बार उसने अपने चेहरे से मास्क हटाया. सीसीटीवी कैमरा में कई जगहों पर आरोपित का चेहरा बिना मास्क के उजागर हुआ है. शूटर ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर भाड़े का शूटर इस्तेमाल की अशंका है. अपराधी ने ऐसी जगह गोली मारी, जिसमें बचने का चांस नहीं के बराबर हो. अपराधी का निशाना अचूक था.सभी के साथ मधुर व्यवहार था विनय गुप्ता का
नवगछिया किराना दुकानदार विनय गुप्ता का सभी के साथ बहुत मधुर व्यवहार था. दुकान आने वाले ग्राहक से वह हंस-हंस कर बात करते थे. किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करते थे. इस कारण उनकी दुकान में ग्राहकों की भीड़ रहती थी. बहुत कम समय में उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ा लिया था. दुकान खोलने से पहले नवगछिया बाजार के सभी मंदिरों में पहुंच प्रणाम कर अपनी दुकान खोलते थे. दुकान बंद कर सभी मंदिर में जाकर प्रणाम कर ही घर जाते थे. रविवार की रात नौ बजे के बाद दुकान बंद करने के लिए हिसाब मिला ही रहे थे कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घर के बंटवारा को लेकर बड़े भाई विपिन गुप्ता से विवाद था. लगभग दो वर्षों से दोनों भाइयों में बात नहीं होती थी. भतीजा राहुल कुमार कहते हैं-हम लोग दुकान बंद कर हाथ मुंह धोकर खाना खाने जा ही रहे थे. इस दौरान लगा कहीं कोई टायर फटा हो. दुकान के पास हल्ला हो रहा था. हल्ला सुनकर नीचे आया, तो चाचा को गोली लगी थी. वह खून से लथपथ थे. परिवार का बंटवारा काफी अच्छे से हो गया था, कोई विवाद नहीं था. दोनों भाइयों में बंटवारा के बाद पिता छोटे भाई के साथ रहने लगे. पिता विश्वनाथ गुप्ता भी विनय गुप्ता के साथ दुकान पर बैठते थे. रात में वह साढ़े आठ बजे दुकान से घर चले आये थे. अक्सर चाचा नौ बजे के बाद दुकान बंद कर घर पहुंचते थे. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बहन अनिता कुमारी बताती हैं कि भाई से किसी को विवाद नहीं था.अपराधी अब नेता बन चुके हैं : पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सोमवार को मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से मिले. घंटे भर बैठकर उनसे बातचीत की व न्याय का भरोसा दिलाया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी अब नेता बन चुके हैं. पहले नेता को अपराधी बनाता था. अब अपराधी ही नेता बन गये. पहले अपराधी सत्ता की बदौलत थे. अब सत्ता अपराधी की बदौलत है. थाना पूरे दिन ड्रग्स कोरेक्स बिकवाने में रहता है. बालू का पैसा वसूलने से लेकर वाहनों की जांच का एमवीआई डीटीओ का काम थाना पुलिस करती है. हेलमेट व चप्पल जांच कर पैसा ऐंठने में जुटी पुलिस के पास अपराध नियंत्रण के लिए समय नहीं है. माफियाओं-ठेकेदारों को हथियार का लाइसेंस मिल जाता है. गोपाल मंडल के बयान पर कहा कि अपराधी कोई हो, किसी जाति का हो, उसको हर कीमत पर मिटा देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है