साहित्यिक संस्था नवोत्साह साहित्य संगम के चौथे जिला इकाई के रूप में भागलपुर जिला इकाई का गठन राष्ट्रीय संयोजक अविनाश पाण्डेय और प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज की उपस्थिति में हुई. इसमें कवयित्री मृदुला सिंह को अध्यक्ष, शिवानी मिश्रा को उपाध्यक्ष, पूर्णेन्दु चौधरी को महामंत्री, कुमार गौरव को मंत्री, मिथिलेश आनंद को कोषाध्यक्ष, ध्रुव कुमार सिंह को संगठन मंत्री, जबकि अर्पिता चौधरी, कुमार आनंद एवं सूरज कुमार भारती को मीडिया प्रभारी बनाया गया. स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनजीत सिंह किनवार, डॉ नीरज सिन्हा एवं भानु झा को मार्गदर्शक के साथ-साथ प्रांतीय समिति में स्थान दिया गया. राष्ट्रीय संयोजक अविनाश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भागलपुर जिला उत्साही युवाओं से भरा है, जिसमें महिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में मातृशक्ति का होना अति शुभकर है. प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज ने कहा कि भागलपुर जिला इकाई के सभी सदस्य एवं अधिकारी नव उत्साह से भरे हुए हैं. उन्होंने सभी पदाधिकारी को बधाई दी. मौके पर मौजूद नवादा जिला सचिव गौतम कुमार सरगम ने भागलपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए साहित्य सृजन में सभी की भूमिकाओं का वर्णन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयकृष्ण कुमार, आभा कुमारी,आदर्श अंकित मिश्रा, चक्रधर कृष्णा, ऋतु मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है