नवगछिया नंद कुमार हाई स्कूल नगरह में संचालित एनसीसी सब यूनिट का शुक्रवार को औपचारिक निरीक्षण हुआ. निरीक्षण करने 47 बिहार बटालियन एनसीसी, भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश कुमार पाठक विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य परविंद कुमार यादव व शिक्षक से अध्ययन-अध्यापन और एनसीसी के प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से बातचीत की. उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता व एनसीसी संचालन को बेहतर बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. कमान अधिकारी ने एनसीसी ऑफिस का निरीक्षण किया. केयर टेकर ऑफिसर और पीआइ स्टाफ हवलदार जितेंद्र वर्मा से आवश्यक जानकारी ली और उन्हें विशेष निर्देश दिये. कर्नल पाठक ने विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों को संक्षिप्त व्याख्यान दिया. उन्होंने एनसीसी से मिलने वाले लाभ जैसे अनुशासन, नेतृत्व विकास, सैन्य प्रशिक्षण और करियर विकल्पों की जानकारी दी. छात्रों को मेहनत, अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित बनने की प्रेरणा दी. कमान अधिकारी के संबोधन से कैडेटों में जोश व देशभक्ति की भावना जागृत हुई. अंत में सभी कैडेटों ने कमांडिंग ऑफिसर के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया और उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया. हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक पीरपैंती प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक हुई. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने सदन को संबोधित किया.जबकि सदस्यों ने बीइओ से कई सवाल किये. शिक्षा व्यवस्था में कमी आने की शिकायत सहित कई त्रुटियां गिनायी. किस तरीके से शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो इस पर मंथन किया. पीएचइडी के कनीय अभियंता से विभिन्न जगहों पर खराब चापाकल की शिकायत, नल जल की शिकायत की. अभी गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या कई हिस्सों में है. सीडीपीओ से कई केंद्र बंद रहने की शिकायत की,जबकि मनरेगा पीओ से किसी सदस्य ने कोई सवाल नहीं किया. स्वास्थ्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार से लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में बजट को बढ़ाने की मांग की. सोनू टोला कचरिया में डॉ नर्स के नहीं आने की शिकायत की. आपूर्ति विभाग से संबंधित सवाल कई सदस्यों ने किया. एमडीएम प्रभारी पर प्रमुख, बीडीओ जमकर बरसे. सदस्यों ने आरोप लगाया कि एमडीएम सही ढंग से व मीनू के अनुसार नहीं बनता है. सदस्यों ने कई सेंटर पर गैस की जगह कोयले से खाना बनता कह कर जमकर हंगामा किया. जीविका बीपीएम ने कहा कि मुख्य मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना महिला संवाद का शुभारंभ 19 अप्रैल से हो रहा है. महिला संवाद सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और युद्धस्तर पर इसकी तैयारी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है