25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भारत की जवाबी कार्रवाई अभूतपूर्व, देश की सुरक्षा सर्वोपरि

सैनिक के गांव कमरगंज में ग्रामीण व सीमा पर तैनात सैनिक के परिजन ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की पल-पल जानकारी ले रहे हैं.

– सैनिक के गांव में ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की ली जा रही जानकारीशुभंकर, सुलतानगंज

सैनिक के गांव कमरगंज पंचायत में ग्रामीण व सीमा पर तैनात सैनिक के परिजन ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की पल-पल जानकारी ले रहे हैं. मुखिया भरत कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि गांव के लगभग 150 से अधिक युवा देश की रक्षा में तैनात हैं. कई रिटायर हो गये है. पंचायत के युवा देश की रक्षा में जाने को सर्वोपरि मानते हैं. कई युवा देश की सेवा में जाने को तैयारी में जुटे है. इस कारण कमरगंज को सैनिक का गांव कहा जाता है. सेवानिवृत्त सैनिक भी बुलाने पर देश की रक्षा को लेकर तैयार हैं. सैनिक के परिजन विजय मंड़ल, रवींद्र यादव, पशुपति यादव, लालदेव यादव ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई अभूतपूर्व है, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. ग्रामीण बिरजू सहनी, रवि साह, मुन्ना यादव ने बताया कि देश की सीमा पर तैनात सैनिक पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आतंकवाद का सफाया करने को लेकर भारत का कदम काबिले तारीफ है. गांव में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है. भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण ने कहा कि भारत सरकार ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है. हम सभी भारतीय सेना व भारत सरकार के साथ हैं.

सेना में जाने को युवा कर रहे दोगुना मेहनत

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई से युवाओं में उत्साह है. तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि हम भारत मां की रक्षा करने को सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं. भारत के सैनिकों पूरे देश को गर्व है. अंकित कुमार, सुजल कुमार, प्रेम कुमार,ओम कुमार, सागर कुमार ने बताया कि हम लोग सेना में जाने के लिए दोगुना मेहनत कर रहे हैं.

सैनिकों की कुशलता की विधायक ने की कामना

जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारत की सैन्यशक्ति व सेना के अद्वितीय साहस देश के लिए समर्पण का प्रतीक है. सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है. मैं सभी सैनिकों की कुशलता की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel