21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: शहर में फिर शुरू हुआ नीरा विक्रय केंद्र

रेलवे स्टेशन परिसर व सैंडिस कंपाउंड मुख्य गेट पर हैं बिक्री केंद्र

-रेलवे स्टेशन परिसर व सैंडिस कंपाउंड मुख्य गेट पर हैं बिक्री केंद्र

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर के लोग अब कभी भी ठंडा नीरा का सेवन कर पाएंगे. स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नीरा की बिक्री शुरू हो गयी है. जीविका एवं मद्य निषेध विभाग के सहयोग से शहर में दो स्थानों पर नीरा विक्रय केंद्र शुरू किया गया है. रेलवे स्टेशन परिसर एवं सैंडिस कंपाउंड के मुख्य गेट के पास नीरा की बिक्री की जा रही है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि नीरा संग्रहण एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल के तहत राज्य सरकार नीरा संग्रहकों एवं पेड़ मालिकों को अनुदान भी दे रही है. इस वर्ष नीरा उत्पादकों को नीरा संग्रहण के लिए आठ रुपये प्रति लीटर का अनुदान दे रही है, जबकि ताड़ या खजूर के पेड़ मालिकों को भी तीन रुपये प्रति लीटर की दर से अनुदान की राशि देने का प्रावधान किया गया है. हालांकि एक नीरा संग्राहक को अधिकतम 15,600 रुपये की राशि एवं पेड़ मालिक को अधिकतम 5850 रुपये का अनुदान दिया जा सकता है. जिले में 324 परिवारों द्वारा नीरा संग्रहण एवं विपणन का कार्य किया जा रहा है. जिले में इस बार 6 लाख 19 हजार लीटर नीरा संग्रहण एवं विक्रय का लक्ष्य रखा गया है.

क्या है नीरा और इसके फायदे

ताड़, खजूर या नारियल के पेड़ से निकलने वाले पेय पदार्थ को नीरा कहा जाता है. यह रस मीठा, पौष्टिक, नशा रहित एवं दूधिया रंग का होता है. सूर्योदय से पहले यदि निकलने वाले रस को पेड़ से निकाला जाये, तो इसे नीरा कहते हैं. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे पीने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी यह सहायक होता है. यही कारण है कि सरकार नीरा के उत्पादन एवं बिक्री को प्रोत्साहित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel