पीरपैंती प्रियदर्शिनी विवाह भवन में पूर्व मुखिया अशोक यादव की देखरेख, जिप प्रणव यादव के संरक्षण व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय पर चर्चा हुई. राजद के उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर साहब ने सामाजिक न्याय पर अपना वक्तव्य दिया था, कि भले ही राजनीतिक क्षमता प्राप्त हो गयी हो, लेकिन सामाजिक व आर्थिक क्षमता के बिना सब बेकार है. आगामी विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए डॉ दीपक कुमार को प्रत्याशी बनाने की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता तेजस्वी यादव से टिकट देने का निवेदन किया गया. पीरपैंती की जनमानस डॉ दीपक की कार्यशैली से काफी प्रभावित है. उम्मीद की जा रही है कि टिकट देकर राष्ट्रहस अध्यक्ष जन भावनाओं का आदर करेंगे और राजद की जीत सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ अच्छी खासी रही. महिलाओं ने तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प लिया. डॉ दीपक कुमार ने 17 महीने की तेजस्वी सरकार के कार्यों को याद किया और कहा कि अगर फिर से एक मौका मिलता है, तो जनता का सारा काम होगा. वक्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचा जायेगा. कार्यक्रम को प्रो सुरेंद्र, मुख्तार आलम, दीप नारायण यादव, शिवकुमार यादव, अमित यादव, सुमन यादव, राजाराम यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा सनोखर मंडल की बैठक
सन्हौला सनोखर भाजपा मंडल की बैठक रविवार को सनोखर के कार्तिक विवाह मंडप में मंडल अध्यक्ष अनुज दुबे की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी प्रदीप कुमार शिरकत किये. बैठक में महामंत्री परमानंद राय ने मंडल कार्य समिति की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसे महामंत्री रजनीश कुमार पाण्डेय ने प्रस्तावित किया. पंचायत स्तर से आये कार्यकर्ताओं ने बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बूथ सशक्तीकरण अभियान की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रत्येक बूथ पर 12 सदस्यीय टीम के सत्यापन और सक्रियता पर बल दिया. उन्होंने बूथ जीतो, चुनाव जीतो मंत्र को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर बूथ को मजबूत करने का आह्वान किया. बैठक में जयंत सिंह, अजय सिंह, पंचायत अध्यक्ष नवीन महतो, अजय महतो, पंकज शर्मा, अनिल दुबे, शीला देवी, संगीता देवी, रूपम देवी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है