26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर में पहली बार नेफ्रोलॉजी सीएमआइ का आयोजन आज, पद्मश्री डॉ हेमंत कुमार होंगे शामिल

भागलपुर शहर के चिकित्सा इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.

भागलपुर शहर के चिकित्सा इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को नेफ्रोलॉजी विषय पर पहली बार सतत चिकित्सा शिक्षा सीएमआइ का आयोजन किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन एपीआइ भागलपुर शाखा व आइएनएस ईस्टर्न जोन के सहयोग से किया जा रहा है.

एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम में 150 से अधिक सीनियर डॉक्टर, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ, पीजी छात्र, डायलिसिस तकनीशियन एवं स्वास्थ्यकर्मी भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य किडनी रोगों से संबंधित नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी, नैदानिक अनुभव व उपचार की आधुनिक विधियों को साझा करना है, जिससे क्षेत्रीय रोगियों को और बेहतर सेवा मिल सके. कार्यक्रम में क्रोनिक किडनी बीमारी, एक्यूट किडनी इंजरी, डायलिसिस के वर्तमान प्रोटोकॉल ग्लोमेरुलर रोग, किडनी ट्रांसप्लांट में नवीनतम तकनीक पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के आयोजन सचिव आयोजन सचिव डॉ हिमाद्री शंकर व सहआयोजन सचिव डॉ मनोज गुप्ता होंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ डीएस राय, डॉ प्रतीक दास, डॉ शर्मिला ठुकराल, डॉ अर्पिता चौधरी, डॉ ओम कुमार, डॉ अमरेश कृष्णा, डॉ पंकज हांस, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ यूएस राय, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनसी चौधरी, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ शशि कुमार एवं डॉ केएम साहू होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel