एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम में 150 से अधिक सीनियर डॉक्टर, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ, पीजी छात्र, डायलिसिस तकनीशियन एवं स्वास्थ्यकर्मी भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य किडनी रोगों से संबंधित नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी, नैदानिक अनुभव व उपचार की आधुनिक विधियों को साझा करना है, जिससे क्षेत्रीय रोगियों को और बेहतर सेवा मिल सके. कार्यक्रम में क्रोनिक किडनी बीमारी, एक्यूट किडनी इंजरी, डायलिसिस के वर्तमान प्रोटोकॉल ग्लोमेरुलर रोग, किडनी ट्रांसप्लांट में नवीनतम तकनीक पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के आयोजन सचिव आयोजन सचिव डॉ हिमाद्री शंकर व सहआयोजन सचिव डॉ मनोज गुप्ता होंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ डीएस राय, डॉ प्रतीक दास, डॉ शर्मिला ठुकराल, डॉ अर्पिता चौधरी, डॉ ओम कुमार, डॉ अमरेश कृष्णा, डॉ पंकज हांस, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ यूएस राय, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनसी चौधरी, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ शशि कुमार एवं डॉ केएम साहू होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है