जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी शुरू होने की उम्मीद हैं. ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, एक्सीडेंट में नसों पर लगी गंभीर चोट व अन्य मामले में अब मरीजों की सर्जरी भी की जायेगी. इस समय न्यूरो सर्जरी वाले मरीजों को सिलीगुड़ी व अन्य बड़े शहरों में रेफर किया जा रहा है. मामले पर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि जुलाई में न्यूरो सर्जरी की सेवा मरीजों को मिलने लगेगी. इसके लिए डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की टीम बनेगी. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट में घायल मरीजों की इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी शुरू करने की योजना है. इसके लिए न्यूरो सर्जरी, सामान्य सर्जरी व ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों की जरूरत है. डॉक्टरों की व्यवस्था होते ही ट्रॉमा सेंटर को भी शुरू किया जायेगा. ट्रॉमा सेंटर के लिए न्यूरो सर्जरी एक महत्वपूर्ण सुविधा है. उन्होंने बताया कि जिन विभागों में स्टाफ व डॉक्टर हैं, वहां पर नयी मशीनों को स्टॉल किया जा रहा है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कुल मिलाकर 92 मेडिकल उपकरणों को इंस्टाल किया जा रहा है. मशीनों के मेंटनेंस के लिए स्टाफ नहीं रहने से इसे स्टॉल नहीं किया जा रहा है.
जेएलएनएमसीएच : नये रजिस्ट्रेशन काउंटर को बनाने की योजना अधर में, मरीज व परिजन परेशान
मायागंज अस्पताल के ओपीडी भवन में जगह की कमी के कारण मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी के दक्षिणी गेट से घुसते ही सामने में रजिस्ट्रेशन काउंटर संचालित है. काउंटर पर बनी चार खिड़कियों पर मरीज घंटों खड़े रहकर पर्ची कटाते हैं. सप्ताह में कम से कम तीन दिन इलाज कराने दो हजार से अधिक मरीज व उनके परिजन आते हैं. काउंटर पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी रहती है. कतार इतनी लंबी होती कि खड़े लोग ओपीडी भवन के बाहर निकल आते हैं. बीते एक वर्ष से अस्पताल प्रशासन ओपीडी भवन के बाहर नया रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने की योजना बना रहा है. ओपीडी भवन के बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर बनने से भवन के अंदर मरीजों की कम भीड़ रहेगी. वहीं भवन के अंदर कुर्सियों पर बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी उपलब्ध होगी. अस्पताल का निरीक्षण के लिए आने वाले पदाधिकारियों ने कई बार भवन के बाहर काउंटर बनाने का निर्देश दिया है. नये काउंटर के लिए जगह भी तय कर दी गयी है, जो ओपीडी भवन के पूर्वी छोर पर खाली जमीन पर बनाने की योजना है. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नये रजिस्ट्रेशन काउंटर के निर्माण के लिए जल्द ही फैसला लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है