आइआइटी भागलपुर में नये निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने मंगलवार को योगदान दिया. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें निदेशक पद के लिए नियुक्त किया है. आइआइटी के पीआरओ डॉ डी सिन्हा ने बताया कि एनआइटी पटना में प्रो प्रदीप कुमार जैन से चार्ज लिया. शाम में संस्थान पहुंच कर योगदान दिया. उनका स्वागत डॉ धीरज कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार इनचार्ज डॉ गौरव कुमार, संस्थान के सभी फैकल्टी व स्टाफ ने फूलों के गुलदस्ते और शॉल भेंट किया. संस्थान पहुंचने के बाद उन्होंने सभी विकसित बुनियादी ढांचे को देखा. कहा कि समग्र विकास संस्थान के फैकल्टी व स्टाफ के सहयोग से किया जायेगा.
पीआरओ ने बताया कि प्रो सिंह दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) दिल्ली में प्रोफेसर हैं. वह डीटीयू के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं. उन्होंने डीन, अकादमिक (यूजी), डीन छात्र कल्याण, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, डीटीयू के अकादमिक परिषद के सदस्य सहित कई महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके हैं. साथ ही नियंत्रण और उपकरण, इलेक्ट्रिकल मशीनों के मॉडलिंग और नियंत्रण तथा पावर क्वालिटी के क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल, सम्मेलनों और पुस्तकों का प्रकाशन किया है. उन्होंने 10 से अधिक पीएचडी छात्र शोध-पाठ्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है