बिहार राज्य खेल खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन इंटर स्टेट हाईस्कूल नवगछिया के मैदान में किया गया. प्रखंड के 12 संकुल संसाधन केंद्रों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन नवगछिया बीइओ जितेंद्र कुमार, इंटर उवि की प्राचार्या विनीता कुमारी व सिमरा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्गों में बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाएं आयोजित की गयी. 60 मीटर., 100 मीटर., 600 मीटर, 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो तथा साइकिलिंग शामिल थीं. कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल की टीम प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें वॉलीबॉल और फुटबॉल में केवल बालकों ने भाग लिया.
एथलेटिक्स में रहे उत्कृष्ट खिलाड़ी :
अंडर-16 (बालिका) 800 मीटर दौड़ में भारती कुमारी, नेहरू उवि, ढोलवज्जा, पूजा कुमारी, रामधारी उवि, पकरा, आरती कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेतरीअंडर-14 (बालक) 600 मीटर दौड़ में पोभूष राज उच्च विद्यालय, पूनामा प्रतापनगर, शिवम राज इंटर स्टेट उवि, जगतपुरअंडर-14 (बालिका) 600 मीटर दौड़ में साक्षी कुमारी उत्क्रमित मवि, जगतपुर, साक्षी कुमारी उत्क्रमित मवि, खैरपुर, पूजा कुमारी मवि, गौनाचक
क्रिकेट बॉल थ्रो मेंअंडर-14: रोहित चौरसिया उवि, नाहूपअंडर-16: अमन कुमार – उच्च विद्यालय, पूनामा प्रतापनगरपीयूष कुमार गजेन्द्र मवि, दौनियां टोला पकरा
आदर्श कुमार उवि, साहु परवत्तालंबीकूद (बालक अंडर-16):गुलशन कुमार आदर्श उवि, कदवा, बिस्मिल फरीद उवि, पूनामा प्रताप नगर, अभिषेक कुमार उवि, जगतपुरलंबीकूद (बालिका अंडर-16)रचना कुमारी उवि, खैरपुर, गुड़िया कुमारी उविद्यालय, कदवा, रुबिना खातून नगरह एनकेएचएस
कबड्डी का फाइनल आठ जुलाई को सुबह 10 बजे
प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मैच आठ जुलाई को सुबह 10:00 बजे होगी, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीम आमने-सामने होगी. खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. स्थानीय स्तर पर भी इस मुकाबले को लेकर रोचकता बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है