– नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर के पास दुधैला गांव में चलता है क्लिनिक- संचालक सह तथाकथित चिकित्सक गौतम झा के अनुसार वे बाहर हैं, उनके भाई ने लगायी सुई
प्रतिनिधि, नाथनगर
नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर के पास दुधैला गांव में शनिवार को एक निजी क्लिनिक में सुई लगाने के बाद घर जाते ही नवजात की मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम ऋषि मुनि था. मृतक के चाचा विकास मंडल ने बताया कि गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक गौतम झा क्लिनिक चलाते हैं. उनके एक कर्मचारी ने गलत सुई देकर उनके भतीजे की जान ले ली. बच्चे को मात्र एक उल्टी हुई थी. उसकी मां घबरा गयी और उसे लेकर गौतम झा के क्लीनिक पर चली गयीं. वहां उसे एक सुई दी गयी. घर आते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.शिकायत लेकर जब डॉक्टर के क्लीनिक पर गये, तो किसी ने अपनी गलती स्वीकार नहीं की. इसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोग उक्त ग्रामीण डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग करने लगे. मृत बच्चे के मामा मिथुन कुमार ने बताया कि डायल 112 पुलिस को परिवार के लोगों ने सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही उक्त तथाकथित चिकित्सक फरार हाे गया. मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि घटनास्थल बिहपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. इधर, घटना के बाद मृत बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे के शव को गोद में लेकर मां छाती पीट रही थी.
मेरे पास नहीं है कोई डिग्री, अनुभव के आधार पर करते हैं थोड़ी-बहुत प्रैक्टिस : गौतम झा
बच्चे की मां रो-रो कर कह रही थी हमरो इकलौता बेटा छलै. ओकरो हमरा स छीनी लेलकै. पूरे मामले पर आरोपित गौतम झा ने बताया कि वे बीते शुक्रवार से ही एक शादी समारोह में बाहर हैं. उनके द्वारा किसी बच्चे का इलाज नहीं किया गया है. उनके पास डॉक्टर की भी डिग्री नहीं है. दुधैला गांव में अनुभव के आधार पर थोड़ी-बहुत प्रैक्टिस करते हैं. उनकी अनुपस्थिति में बच्चे का इलाज उनके भाई ने किया. घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली है.-कोट-मामले की जांच करने पुलिसबलों को भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
– राहुल ठाकुर, थानाध्यक्ष, बिहपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है