प्रतिनिधि, गोराडीह
गोराडीह थाना क्षेत्र के स्वरूपचक गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान स्वरूपचक गांव निवासी सिंटू कुमार की पत्नी 20 वर्षीय शबनम कुमारी के रूप में हुई है. घटना शाम करीब चार बजे की है. घटना के समय परिवार के कोई व्यक्ति घर में नहीं थे. सास, ससुर खेत में मूंग तोड़ने गये थे और पति मजदूरी करने गया था. घर में शबनम कुमारी अकेली थी. तभी घर में लगे बांस में मफलर से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजन जब घर लौटे तो देखा वह फंदे से लटक रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस एवं एफएसएल की टीम पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से शव को उतारा गया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है