24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur टू नवगछिया: मानसून से पहले एनएच-131बी के 9 किमी हिस्से की बदलेगी सूरत

भागलपुर नवगछिया एनएच 131 पर होगा काम.

झारखंड और पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन होगा आसानभागलपुर और नवगछिया के बीच एनएच-131बी के 9 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत का काम जल्द शुरू होने वाला है. मानसून से पहले इस सड़क पर अलकतरे की परत बिछाने का कार्य किया जायेगा.राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल ने इस कार्य के लिए सभी टेंडर प्रक्रियाएं पूरी कर ली है और जून के अंतिम सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद है.

एनएच विभाग के अभियंताओं से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय की मेसर्स विकास कुमार फर्म को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, जिसे दिसंबर तक इसे पूरा करना होगा. इस सड़क की मरम्मत के लिए कुल तीन एजेंसियों ने रुचि दिखायी थी, जिनमें मुंगेर की मेसर्स निरंजन शर्मा और पटना की कौशल्या स्टेट भी शामिल थीं. एनएच 131बी पर भागलपुर जीरोमाइल चौक से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ तक 40 एमएम बिटुमिनस (गिट्टी-अलकतरा मिश्रण) बिछाया जायेगा, जिससे सड़क की मौजूदा खराब स्थिति में सुधार आयेगा.

सुखनिया पुल का भी बनने का रास्ता साफ, एजेंसी चयनित

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर स्थित जर्जर सुखनिया नदी पुल के निर्माण का काम भी जल्द शुरू होने वाला है. यहां हाई लेवल ब्रिज बनने से लोगों को यातायात में लाभ मिलेगा. मेसर्स राजवीर कंस्ट्रक्शन को इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी दी जायेगी, जिसने वित्तीय बिड में सबसे कम बोली लगायी है. जल्द ही एजेंसी को कार्य का पत्र जारी किया जायेगा. अभियंताओं ने बताया कि यह पुल जिले को झारखंड और बंगाल से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है. हालांकि, विभाग में एग्जीक्यूटिव के अवकाश पर रहने और अधीक्षण अभियंता के मुख्य अभियंता पद पर प्रमोशन होने के कारण कुछ महत्वपूर्ण कार्यों पर अस्थायी असर पड़ रहा है, लेकिन सुखनिया पुल के काम को प्राथमिकता दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel