होली की शाम को अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव स्थित माधोपुर हनुमान मंदिर के पास पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस बल व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पर स्थानीय लोगों ने उग्र होकर पथराव एवं लाठी-डंडे से हमला करने के मामले में बुधवार को दो नाबालिग सहित कुल नौ अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पूर्व पहले ही दिन पांच को पकड़ा गया था, दूसरे दिन 16 मार्च को भी छह लोगों ने आत्मसमर्पण किया. 18 मार्च बीते मंगलवार को तीन लोगों ने समर्पण कर दिया. इस कड़ी में आज बुधवार को भी नौ नामजदों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसमें दो नाबालिग बच्चे हैं. भागलपुर सीटी एसपी शुभांक मिश्र के नेतृत्व व कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद की अगुवाई में गठित एसआईटी टीम ने अब तक कुल 24 नामजद व चार अज्ञात अभियुक्त को सरेंडर कराया है. बुधवार को सरेंडर करने वालों अभियुक्तों में गोलू कुमार, मुकेश महलदार, छोटू कुमार, वीणा देवी, सुधीर महलदार, रंजीत महलदार, भोला महलदार सहित दो नाबालिग लड़कों ने सरेंडर किया.
एसआईटी टीम में एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार राव, निरीक्षक डीआईयू परमेश्वर सहनी, अंतिचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई उमाशंकर सहित पुलिस बल शामिल हैं.सांड को अज्ञात लोगों ने किया घायल, गोवंश प्रेमी ने दर्ज करायी शिकायत
कहलगांव अनादीपुर रोड जख बाबा स्थान के पास बीती रात अज्ञात लोगों ने एक सांड पर हमला किया. गोवंश प्रेमी कन्हैया खंडेवाला ने कहलगांव थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घायल सांड को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि गोवंश प्रेमी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच जारी है. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो पायेगी. मंगलवार की रात घटना के बाद कहलगांव के कई गोवंश प्रेमी देर रात तक सांड के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रयासरत रहे. अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार सांड के उपचार में लगी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और वह दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है