24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने कर दिखाया, जिसे देश ने अपनाया : पप्पू सिंह निषाद

जद यू के सचिव के संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित.

-जिला अतिथि गृह जद यू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह ने किया संवाददाता सम्मेलन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जद यू के नेताओं ने स्वागत किया है. जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जातिगत जनगणना करके दिखा दिया है, जिसे देश ने अपनाया. उक्त बातें शुक्रवार को जिला अतिथि गृह जद यू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उनके साथ एनडीए के विभिन्न वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

पप्पू सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस, राजद या अन्य राजनीतिक दल जबरदस्ती श्रेय लेने का पाखंड कर रही है. इनकी भूमिका इतने तक सीमित रही है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में पहल की तो वो भी साथ में लग गये थे. ऐसा भी नहीं वो विरोध कर रहे थे लेकिन किसी चीज को समर्थन देना और किसी चीज की शुरुआत करना या नेतृत्व करना, दोनों चीजों में जमीन-आसमान का फर्क होता है.

प्रदेश सचिव संजय राम ने कहा कि जाति आधारित जनगणना के लिये केंद्र का आभार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1994 में पहली बार सदन में इस मुद्दे को केंद्र के कृषि राज्य मंत्री रहते उठाया था. उसके बाद लगातार संघर्ष करते हुए 2020 में सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर वार्ता की थी. बिहार सरकार ने मंत्रिमंडल से पास कर जाति आर्थिक सामाजिक सर्वे का काम प्रारंभ किया. इसके लिए 2 लाख 36 हजार गणन अभिकर्ता एवं 26 हजार सुपरवाइजर बहाल कर उसे प्रशिक्षित कराया तथा तीन लेयर में सर्वे का काम कराया गया. जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, महानगर जिला अध्यक्ष संजय साह, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, हम जिला अध्यक्ष अशोक रजक, आरएमएल जिला अध्यक्ष सुमन कुमार प्रसून, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीनू बिहारी, जदयू प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर, वरीय नेता अजय राय, धनंजय मंडल, आरएलएम नेता दीपक वर्मा, प्रदेश महासचिव किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ शिपु मंडल, कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, महेश दास, वरीय नेता शिशुपाल भारती, रवीश रवि, महानगर प्रवक्ता राहुल सिंह, लोजपा प्रवक्ता सौरभ सुमन, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel