27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नीतीश कुमार की सरकार ने सभी तबकों के साथ किया न्याय : आयोग

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे थे भागलपुर

– राज्य सरकार की कल्याणकारी याेजनाओं काे लेकर लाेगाें का लिया फीडबैक

– अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे थे भागलपुर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने सभी तबकों के साथ न्याय किया है. चाहे गठबंधन किसी के साथ रहा हो. आमलाेग उनके कार्याें की सराहना कर रहे हैं. मुस्लिमों के उत्थान के लिए इस समय बिहार उपयुक्त है.

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि नीतीश सरकार के विकास से कुछ लोग घबरा गये हैं. उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है. जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई लाभकारी योजनाएं सभी तबके के लोगों के लिए चलायी जा रही है. सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल-पुलिया, छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड जैसे चीजों पर गंभीरता से काम कर बेहतर व्यवस्था देने का काम किया है. विकास के साथ-साथ शांति, भाईचारा व सद्भभाव का माहौल कायम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का काम बोलता है. दरअसल, बुधवार को आयोग के अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे.

माछीपुर, सबाैर के फतेहपुर, कहलगांव, गाेराडीह व पीरपैंती जाकर लिया लोगों से फीडबैक

अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि भागलपुर यह जानने आये थे कि राज्य सरकार की कल्याणकारी याेजनाओं काे लेकर लाेगाें का क्या फीडबैक है. उन्हाेंने माछीपुर, सबाैर के फतेहपुर, कहलगांव, गाेराडीह, पीरपैंती का भ्रमण कर लाेगाें से मुलाकात की. सरकार की याेजनाओं पर बात की. सर्किट हाउस में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि वक्फ बाेर्ड के बिल काे लेकर लाेगाें के मन में जाे बात बैठी हुई थी.

नीतीश कुमार के क्रियाकलाप दाेनाें काे लेकर मुस्लिम अल्पसंख्यकाें में यह देखने काे मिला कि वे नीतीश कुमार से संतुष्ट दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि चार प्रखंडों से ली गयी फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट कर सरकार के समक्ष पेश की जायेगी. उन योजनाओं के तहत जहां कमी व किसी कारण से काम नहीं हो सका है. जुलाई में उन जगहों पर सभी अधिकारी के साथ आयेंगे. जहां कल्याणकारी योजना को लेकर काम किया जायेगा. ताकि सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर पर सुधार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel