भागलपुर टीएमबीयू के पेंशनर का दर्द एक के बाद एक सामने आ रहा है. इसी कड़ी में टीएनबी कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रयोग प्रदर्शक कृष्ण प्रकाश चौधरी उर्फ किशन कालजयी ने कहा कि विवि से अब तक अर्जित अवकाश की राशि, एक वर्ष का बकाया पेंशन व प्रयोग प्रदर्शक के वेतनमान की अंतर राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर कई बार विवि में आवेदन दिये. अधिकारियों से मिले, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थक-हार कर विवि जाना छोड़ दिया है. बताया कि वर्ष 1986 के 21 जुलाई को जेआरएस कॉलेज जमालपुर के भौतिकी विभाग में प्रयोगशाला प्रभारी के पद पर मेरी नियुक्ति हुई थी. 30 जनवरी 2018 को स्थानांतरण टीएनबी कॉलेज में किया गया था. 31 दिसंबर 2023 को टीएनबी कॉलेज के भौतिकी विभाग के प्रयोग प्रदर्शक पद से सेवानिवृत्त हुए है.
पत्रकारिता, रंगमंच और फिल्म निर्माण में योगदान
कृष्ण प्रकाश चौधरी का पत्रकारिता, रंगमंच और फिल्म निर्माण में योगदान रहा है. इस क्षेत्र में उन्हें कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. बताया कि ऑल इंडिया ड्रामा कंपीटिशन में इन्हें तीन बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, लेकिन विवि में सेवानिवृत्ति के वाजिब लाभ से भी वंचित रखा जा रहा है. पेंशन भी 90 फीसदी ही भुगतान किया जाता है. जबकि रजिस्ट्रार ने 100 फीसदी भुगतान के लिए फाइल बढ़ायी, लेकिन फाइल पर आगे की प्रक्रिया नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है