भागलपुरभीषण गर्मी व लू को लेकर अब जिले के सभी विद्यालयाें में 11 बजे छुट्टी होगी. दिन के 11 बजे के बाद से विद्यालयों में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. इसमें प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है. यह व्यवस्था 25 से 27 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसे लेकर न्यायालय जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है. इसे लेकर जिले के सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया कि विद्यालय प्रबंधन निर्देश का हरहाल में पालन करें.
27 अप्रैल से आसमान में छाये रहेंगे बादल
भागलपुरजिले में लू के कारण गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन त्रस्त है. दोपहर में स्कूलों से घर लौट रहे बच्चे गर्मी में झुलस रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. 7.1 किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भीषण गर्मी का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहेगा. वहीं 27-30 अप्रैल तक बादलों की आवाजाही बढ़ने से तेज धूप से आंशिक राहत मिलेगी. हालांकि, हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से ऊमस के कारण पसीना चलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल तक जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव या लू चलने की आशंका है. इस दौरान दिन व रात दोनों समय भीषण गर्मी व ऊमस रहेगी. आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है