– पार्ट थ्री परीक्षा कॉपी की जांच के तुंरत बाद मूल्यांकन केंद्रों पर मार्क्स फाइल किया जा रहा अपलोड
– मारवाड़ी कॉलेज व बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्रों पर पार्ट थ्री परीक्षा की कॉपी का किया जा रहा मूल्यांकनवरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू अब परीक्षा से संबंधित तमाम आशंकाओं पर रोक लगाने के लिए पहल शुरू कर दिया है. विवि ने नयी व्यवस्था लागू कर दिया है. इससे मार्क्स फाइल में टैंपरिंग के खेल पर रोक लगेगा. साथ ही छात्र-छात्राओं को जल्द रिजल्ट भी मिल पायेगा. दरअसल, विवि में पार्ट थ्री ओल्ड कोर्स की परीक्षा चल रही है. कॉपी की जांच के लिए मारवाड़ी कॉलेज व बीएन कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. नयी व्यवस्था के तहत दोनों केंद्रों पर कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है. कॉपी की जांच होते ही मार्क्स फाइल तुरंत कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है. इसे लेकर मारवाड़ी कॉलेज में दो व बीएन कॉलेज में चार कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों केंद्रों से कई विषयों के मार्क्स फाइल को अपलोड किया जा चुका है.
पेंडिंग रिजल्ट के लिए छात्रों को नहीं लगाने होंगे चक्कर
बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि नयी व्यवस्था से पेंडिंग रिजल्ट का मामला नहीं के बराबर आयेगा. क्योंकि मार्क्स फाइल अपलोड करते समय पेंडिंग संबंधित कोई मामला सामने आता है, तो उसे मूल्यांकन केंद्र पर ही निष्पादित कर दिया जायेगा. मूल्यांकन केंद्र में कॉपी है, परीक्षक हैं. ऐसे में पेंडिंग संबंधित मामले को तुंरत निष्पादित किया जायेगा. विवि प्रशासन का यह पहल विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा.गड़बड़ी रोकने के लिए की गयी व्यवस्था : परीक्षा नियंत्रक
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि फर्जी अंकपत्र आदि मामले को लेकर विवि प्रशासन सख्त है. कुलपति के निर्देश पर मूल्यांकन केंद्रों पर कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है. ताकि कॉपी की जांच होते ही मार्क्स फाइल उसी जगह कंप्यूटर पर अपलोड किया जाये. इससे गड़बड़ी का चांस कम होगा. साथ ही टेबुलेशन की प्रक्रिया तेजी से पूरा कर छात्रों को समय पर रिजल्ट दिया जा सकेगा. पहले मूल्यांकन केंद्रों से बंद लिफाफा में मार्क्स फाइल विवि को भेजा जाता था. ऐसे में गड़बड़ी की आशंका बनी रहती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है