27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.जाम लगने पर कार हटाने को कहा तो एनएसजी जवान पुलिस से उलझा, लाया गया थाना

जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के पास उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक एनएसजी जवान जोगसर थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों से उलझ गया

भागलपुरजोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के पास उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक एनएसजी जवान जोगसर थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों से उलझ गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा एनएसजी जवान को हिरासत में लिया और थाना लेकर आ गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम खरमनचक स्थित मॉल के बाहर सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बन गयी. इसकी जानकारी पाकर जोगसर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर लगे वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया. इस दौरान एक वाहन पार्क थी, लेकिन उसमें चालक नहीं था. इसी बीच एक व्यक्ति ने उक्त कार को अपनी बतायी. जिस पर पुलिस पदाधिकारी एसआइ राहुल कुमार ने उसे भी हटाने को कहा. इस बात पर कार अपना बताने वाला व्यक्ति पुलिस पदाधिकारी और जवानों से उलझ गया और मारपीट करने लगा. थाना लाये जाने के बाद जब उससे पूछताछ हुई तब उसने एनएसजी जवान होने का पहचान पत्र दिखाया. जिसके बाद उसे जाने दिया गया.

सड़क बंद करने का विरोध, पहुंची पुलिस

तातारपुर इलाके में एक गली को किसी कार्य के लिए बंद करने के निर्देश के बाद कुछ पदाधिकारी वहां पहुंचे थे. सड़क को बंद करने की बात सुनने के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सड़क बंद किये जाने का विरोध शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी पाकर तातारपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel