23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एनटीपीसी की ओर से दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरित

एनटीपीसी कहलगांव की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीम्को) के सहयोग से 183 चिन्हित दिव्यांग व वृद्धों में सहायक उपकरण वितरित किये गये .

एनटीपीसी कहलगांव की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीम्को) के सहयोग से 183 चिन्हित दिव्यांग व वृद्धों में सहायक उपकरण वितरित किये गये .कार्यक्रम कहलगांव परियोजना के समीपवर्ती गांवों के दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पूर्व में आयोजित मूल्यांकन शिविर के माध्यम से चयनित 183 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, सुगम्य छड़ी, अंडरआर्म क्रच, वॉकिंग स्टिक, रोलेटर, एडीएल किट, सीपी चेयर व एमएसआईइडी किट जैसे सहायक उपकरण प्रदान किये गये. परियोजना प्रमुख संदीप नाइक ने कहा कि एनटीपीसी कहलगांव का यह प्रयास एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है. कंपनी अपने परियोजना क्षेत्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत निरंतर इस प्रकार की पहल को आगे बढ़ा रही है. सृष्टि समाज की अध्यक्ष प्रज्ञा नाइक, महाप्रबंधक रवींद्र पटेल, प्रभात रंजन बारिक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

पीसीसी सड़क का उद्घाटन, दो करोड़ की योजनाओं का निरीक्षण

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन 18 लाख की राशि से गंगापुर एवं शाहाबाद शर्मा टोला में किया. बैकटपुर फुलवरिया मुंशी पट्टी होते हुए प्रगतिशील पीसीसी रोड नाला लगभग दो करोड़ की योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. हाई स्कूल दुधैला, बैकटपुर में चल रहे विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. वार्ड 21 से 27 तक वार्ड का भ्रमण किया. विधायक ने कहा कि सरकार विकास को लेकर तत्पर है. सुलतानगंज में कई विकास के कार्य हो रहे है. मौके पर सदानंद कुमार,मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रेम प्रभा सिंहा,रीना झा, नीलम देवी, बिंदेश्वरी मंडल, उपेंद्र शर्मा, जवाहरलाल मंडल, कपिल देव मंडल, शशि भूषण मंडल, मनोज यादव, नरेश मंडल, जय जय राम यादव, विनय कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

टैंकर टोटो की टक्कर दो घायल

जगदीशपुर बाजार स्थित अस्पताल चौक के समीप रविवार को एक टोटो व टैंकर की टक्कर में एक महिला व उसका पुत्र घायल हो गया. घायल की पहचान काजल कुमारी व उसका पुत्र कारत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel