टीएमबीयू व कॉलेजों में पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण व संगोष्ठी आयोजित की गयी. विवि एनएसएस की तरफ से पर्यावरण दिवस को लेकर पीजी दिनकर परिसर में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के हरित प्रयास सराहनीय हैं और पौध को लगाने के साथ उसकी सुरक्षा और उसके विकास का भी ध्यान दिया जाना चाहिए. इसे लेकर कुलपति द्वारा अधिकृत किये गये डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने नियुक्त सभी प्रहरियों से कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप सभी अपने-अपने पौध को अपने परिवार का अंग मानते हुए उसके पोषण और संरक्षण का कार्य करें. एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. पौधरोपण अभियान और पादप प्रहरी की नियुक्ति के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और मजबूत बनाने का प्रयास कर रह हैं. एनएसएस व एनसीसी चार बिहार बटालियन ने किया पौधरोपण टीएनबी कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी चार बिहार बटालियन द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने की. एनएसएस के स्वयंसवकों ने पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल देते हुए जागरूकता रैली निकाली. साथ ही सफाई अभियान चलाया. उधर, एनसीसी इकाई द्वारा पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के निर्देश में कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवाशीष ने किया. मौके पर जयकृष्ण, सोनाली, सुधांशु, संतोष, काजल, सोनाली, कर्ण, नवीन, हिमांशु, रमन यादव आदि मौजूद थे. हर दिवस विशेष पर एक पौध लगाने की अपील एसएम कॉलेज में एनएसएस व सेहत केंद्र के तत्वावधान में कैंपस में जामुन, पीपल, अशोक व आम के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाये गये. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह कहा कि हर दिवस विशेष पर एक पौध लगाने की अपील की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर ने भारतीय संस्कृति में वृक्षों का धार्मिक महत्व पर चर्चा की. इस अवसर पर सुबोध कुमार सुधांशु, चंदन कुमार, प्रतिमा, दिव्या, मनीषा, निकिता, उषा, स्नेहा, उषा, आकृति, अपराजिता आदि मौजूद थे. वन की कटायी का असर पर्यावरण पर हुआ मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना सह सेहत केंद्र के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शरदचंद्र राय ने की. साथ ही पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी ने पर्यावरण दिवस मनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन की कटाई होने से पर्यावरण पर प्रभाव पड़ा है. इस कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हो चुकी है. इसके निदान के लिए पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन होना अनिवार्य है. इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉ विकल कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, स्वयंसेवक हरिओम कुमार, कोमल प्रिया, मयंक झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है