सुलतानगंज स्टेशन के पैनल बिल्डिंग के सामने शनिवार की अल सुबह एक वृद्ध ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान को लेकर जुट गयी, लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं होने की बात बतायी गयी. स्टेशन प्रबंधक गिरिश प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे पैनल बिल्डिंग के समीप मालगाड़ी से एक व्यक्ति के कटने की जानकारी मिली. ट्रैक पर से शव को हटाने के बाद लगभग पांच बजे सुबह रेल परिचालन बहाल हुआ. एक घंटा रेल परिचालन बाधित रहा, जिसमें जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से सुलतानगंज स्टेशन पहुंची. वृद्ध के पटरी पर सो जाने से मालगाड़ी आने के बाद शरीर और धड़ अलग हो गया. वृद्ध आत्महत्या की नीयत से ट्रैक पर सोया था. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि लगभग 55 वर्षीय वृद्ध के ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले गयी. शव की पहचान करने का प्रयास जारी है.
आग से घर जला, ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया
पीरपैंती प्रखंड के रंजन कापरी पिता जंगली कापरी ग्राम मधुरा सीमानपुर के फुस के बथान में आग लग गयी. सूचना मिलते ही ईशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गश्ती गाड़ी वहां भेजा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. जब तक दमकल पहुंची तब तक गांव वाले के सहयोग के बुझा दिया गया.पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने ससुराल में जहर खाकर दी जान
नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है. पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने मधुरापुर बाजार स्थित ससुराल में चुपके से जहर खाकर जान दे दी है. विवाहिता पति को छोड़ कर स्थानीय किसी अन्य पुरुष के साथ फरार हो गयी. बांका जिला राजनगर के चांदसी पोद्दार का पुत्र मुकेश पोद्दार की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व विनय पोद्दार की पुत्री रेखा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. 10 अप्रैल को मुकेश अपने साली की शादी में बेंगलुरु से ससुराल मधुरापुर पत्नी व दो बच्चों के साथ आया था. मृतक बेंगलुरु के बसंतरा में बिजली वायरिंग का काम करता था. चर्चा है कि गुरुवार को पत्नी किसी के साथ फरार हो गयी है. इस बात की जानकारी होने पर वह बेचैन हो गया था. वह पत्नी के लौटने को लेकर आशान्वित था, ताकि उसे बच्चों का हवाला देकर समझा बुझाकर वापस घर ले जा सके.प्रेमी के साथ पहले भी भाग चूकी है विवाहिता
ग्रामीण बताते है कि विवाहिता के घर के पास ही एक चाय दुकानदार का पुत्र से विवाह पूर्व प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी से पहले उसी लड़के के साथ वह एक दो बार पहले भी भाग चूकी है. परिजन ढ़ूढ़ कर लड़की का शादी बाहर ही बाहर मुकेश से तय करवा दी थीं. शादी होने के बाद पहली बार अपनी बहन की शादी में विवाहित शामिल होने आयी थी. दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच शादी के बाद संबंध विच्छेद नहीं हुआ था. शादी के इतने दिनों बाद दोनों फरार हो गये, जिसके कारण पति को जान गवानी पड़ी. इस घटना से आहत पति शुक्रवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या का प्रयास किया. लोगों के मनाने पर वह मान गया था, लेकिन उसी रात जहर खाकर जान दे देने की चर्चा है . शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है