संवाददाता, भागलपुर
खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घायल वृद्ध सीताराम यादव (70) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनका इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा था. मृतक के नाती अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे सीताराम यादव अपनी भैंसों को लेकर एनएच-31 पार कर रहे थे. भैंसें सड़क पार कर चुकी थीं और उसी क्रम में जब वे स्वयं पार कर रहे थे, तभी बिहपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी. पहले उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गयी.मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर मृतक के परिजनों का बयान भी कलमबद्ध किया है. वृद्ध की असामयिक मौत के बाद परिजन शोक संतप्त हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है