वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार ओलंपिक संघ के बैनर तले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया.बिहार थांग ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंप्लेक्स कंकड़बाग पटना में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रवींद्र शंकरन, सरकार मानद सचिव प्रदीप कुमार व सभी राज्य खेल संघ के पदाधिकारीगण द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि भागलपुर कहलगांव एनटीपीसी सेंट जोसेफ स्कूल की माहिका कुमारी व भूमिक राज, पीरपैंती की स्वाक्षी सरगम, सुपौल जिला की प्रिया प्रेरणा, अररिया के लकी कुमार को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है