प्रतिनिधि, पीरपैंती
पूर्व रेलवे मालदा मंडल के आह्वान पर संजीवनी गंगा संस्था ने जापानी तकनीक मियां बांकी पद्धति से पीरपैंती रेलवे स्टेशन के पीसीएलएस साइडिंग क्षेत्र में अपने प्रथम चरण में सौ पौधा लगाकर मिनी फॉरेस्ट बनाने की पहल की है. बीडीओ अभिमन्यु कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी दिवेश गुप्ता ने प्रखंड से सटे लालू मैदान में नीम का पौधा लगा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने भी अपने पुलिस कर्मियों के साथ थाना परिसर क्षेत्र में बरगद, अशोक, पीपल का पौधा लगाया. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने कहा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक प्रदूषण को मात देना है. उप स्टेशन प्रबंधक मोहित आनंद ने बताया कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने पीरपैंती रेलवे स्टेशन को स्वच्छ सुंदर और हरित बनाने का प्रयास कर रहा है. साहिबगंज से आये आईडब्लू सुधीर कुमार ने कहा कि पूरे डिविजन में आज माइक्रो फॉरेस्ट बनाने की पहल की गयी है. कार्यक्रम में वाणिज्य पर्यवेक्षक सीएस मरांडी, संजीवनी गंगा के संतोष कुमार, रवि कुमार, शाहबाज, मो जावेद, उमा शंकर पंडित, राजकुमार रजक आदि लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है