24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पर सवार थे सात बच्चे, पलटने से एक की मौत, चार घायल

नाथनगर में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत.

-नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर, अनाज लाने दियारा जा रहे थे सभी

प्रतिनिधि, नाथनगर

थाना क्षेत्र के रसीदपुर में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी है. चार बच्चे घायल हैं, जिनमें दो गंभीर घायल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि नबालिग चालक अनाज लाने ट्रैक्टर लेकर दियारा जा रहा. ट्रैक्टर पर सात बच्चे बैठे थे. ट्रैक्टरअनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गया, मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक का सगा भाई घायल है.

मृतक अजमेरीपुर निवासी विनोद मंडल का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु है. मृतक का भाई नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी है. घायलों में कृष्णा कुमार, गौरी कुमार, बिट्टू कुमार, बग्गा कुमार भी शामिल है. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर को छुपा दिया है. जिस वजह से पुलिस अभी तक ट्रैक्टर जब्त नहीं सकी है.

पंचायत के सरपंच आशुतोष कुमार आशीष उर्फ रंजीत यादव ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से बेरिया मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया ट्रैक्टर पलटने के कारण एक बच्चे की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दो जख्मी हुए हैं. ट्रैक्टर जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

बच्चे जिद करके बैठे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर जब खलिहान के लिए निकला तो बच्चे जिद करके बैठ गये. सभी बच्चे खुश थे. बच्चों ने बताया कि अचानक यह सब कैसे हुआ कुछ समझ में नहीं आया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण रुदल मंडल का ट्रैक्टर था और उन्हीं का नाबालिग पुत्र चला रहा था.

जुट गयी सैकडों भीड़, बच्चे को सीने से लगाकर दहाड़ मार रहे थे पिता

घटना की सूचना मिलते ही गांव में खलबली मच गयी. सैकडों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के पिता अपने मृत बेटे को गोद मे उठाकर, सीने से लगाकर दहाड़ मारकर रो रहे थे. मृतक के मां,बहन,दादी सब का रो रोकर बुरा हाल था. सूचना पाकर नाथनगर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel