23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल

वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी है, वहीं दो छात्रा व एक महिला घायल हो गयी है.

घोघा थाना क्षेत्र में रविवार के दोपहर तेज आंधी, बारिश व वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी है, वहीं दो छात्रा व एक महिला घायल हो गयी है. जानीडीह पंचायत के वार्ड दो कुलकुलिया के धनंजय यादव का पुत्र नीरज कुमार (16) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह अपने घर के आगे दोस्तो के साथ बारिश में खेल रहा था. वज्रपात की चपेट में आने से घायल होने की सूचना दोस्तों ने परिजन को दी. परिजन मायागंज भागलपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र का शव वापस घोघा कुलकुलिया आते शोक की लहर में फैल गयी. मृतक दो भाई व एक बहन था. मां ललिता देवी व परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. छात्र इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था. वहीं पक्कीसराय के बहियार में खेत से काम कर वापस आ रही दो छात्राएं और एक महिला वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. खेत से काम कर लौट रहे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को पक्कीसराय में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में पक्कीसराय के पंकज मंडल की पुत्री दीक्षा कुमारी (13), निरंजन मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी (14) जो नवमी कक्षा की छात्रा थी. धर्मेंद्र मंडल की पत्नी नंदिनी देवी (19) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी उाका उपचार भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गांव में मातम

सन्हौला थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव से दक्षिण सिंघिया बहियार में भैंस चरा रहे एक अधेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से घटना स्थल पर ही बनियाडीह गांव के रघु यादव (55) पिता स्व फेकान यादव की मौत हो गयी. इस घटना से गांव में मातम छाया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बनियाडीह गांव के रघु यादव सिघिया बहियार में भैंस चरा रहा थे. रविवार को अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मृतक परिजनों को हुई. परिजनों ने शव को गांव लाया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. समचना पर सन्हौला पुलिस दल बल के घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेजनें की तैयारी कर रही थी. मृतक के पुत्र ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया. थाना को लिखित दिया कि हम शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर अमडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, सहकार भारती जिला कार्यकारिणी रुपेश सिन्हा, मुखिया प्रत्याशी दिलीप कुमार साह, शौकत अंसारी, मो मोईनुद्दीन सहित कई जन प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel