सन्हौला बनियाडीह-नगदाह मुख्य मार्ग पर बने पुलिया के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में नाबालिग बनियाडीह गांव के मो मिंसार (14 ) पिता मो बाहिद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. दूसरा नाबालिग मो शारुख (15) पिता हनीफ गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. यात्रियों की मदद से उसे सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंता जनक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. आसपास के लोगों ने बताया की दोनों नाबालिग बाइक पर सवार होकर काफी तेज रफ्तार से सन्हौला से घर जा रहे थे. बनियाडीह गांव और पुल के बीच बाइक अनियंत्रित होकर पास के खाई में जा गिरी. एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर सन्हौला पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.
दूसरे दिन भी नहीं जला चूल्हा, पसरा रहा मातम
अकबरनगर थाना के निजी चालक दिलीप पासवान की मौत के बाद घटना के दूसरे दिन भी घर में चूल्हे नहीं जले. पूरा क्षेत्र गमगीन है. पत्नी बार-बार बदहवास हो जा रही है. वहीं, परिजन पुलिस के कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में कुछ छिपा रही है. घटना के वक्त और भी पुलिस बल मौजूद थे. उन्हें कुछ नहीं हुआ. परिजन का सीधा आरोप है कि षड्यंत्र के तहत हत्या की गयी है. यदि एक्सीडेंट हुआ है तो बाइक चालक गिरा क्यों नहीं और बाइक चालक अभी तक पकड़ से दूर क्यों है. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी बाइक चालक का कोई खोज खबर नहीं हुई है. पुलिस इस मामले में सही दिशा में अनुसंधान नहीं कर रही है. परिजन का कहना है कि यदि इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग एसएसपी के पास जाकर जांच की गुहार लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है