22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वार्ड 10 उपचुनाव: महज 39.62% फीसदी मतदान

वार्ड दस उपचुनाव में महज 39 फीसदी मतदान.

-3123 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले में हुए शामिल

-दो बूथों पर रही भीड़, पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह-पूर्व पार्षद जीवन कुमार का शिक्षक पद पर चयन होने की वजह से कराया उपचुनावनगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 में पार्षद पद को लेकर शनिवार को हुए उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई. कुल चार मतदान केंद्रों पर बनाये गये आठ बूथों पर मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक कुल 3123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल वोटरों की संख्या 7927 है. कुल 39.62% वोटरों ने मतदान किया. जिसमें पुरुषों की भागीदारी 41.66% और महिलाओं की 37.19% रही.

चुनाव मैदान में इस बार तीन प्रत्याशी गुणेश्वर मंडल, वहीदा परवीन और शाहिदा खातून आमने-सामने हैं. उर्दू मध्य विद्यालय और आदर्श मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, सदर एसडीओ विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने लगातार क्षेत्र का जायजा लिया. स्थानीय थानों की पुलिस भी मतदान केंद्रों के आसपास लगातार गश्त करती रही. डीएम और एसएसपी ने शांतिपूर्ण चुनाव होने की बात कही है. इधर, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा मुहैया करायी गयी थी, जबकि पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. यह उपचुनाव पूर्व पार्षद जीवन कुमार के बीपीएससी शिक्षक पद पर चयन के कारण कराया गया है.

मतदान केंद्र जाने में कीचड़, प्रशासन ने भरवायी मिट्टी

आठ बूथों में पीजी-4 परिसर में दो, उर्दू प्राथमिक विद्यालय साहेबगंज में दो, रामतुल्लापुर में एक तथा मध्य विद्यालय नसरतखानी में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां सुबह से ही मतदान शुरू हो गया. रामतुल्लापुर स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गये मतदान केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क कीचड़ से पटा था. ऐसे में मतदाताओं का वहां जाना संभव नहीं था. जिला प्रशासन द्वारा बलुवा मिट्टी भरा कर मतदाताओं के लिए आने-जाने लायक रास्ता बनाया गया. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया.

आदर्श मतदान केंद्र पर पुलिस-वोटरों में नोकझोंक

आदर्श मतदान केंद्र पर कुछ विवरण मतदाता सूची में अलग होने के कारण लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये. इसको लेकर पुलिस वालों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. समझाने-बुझाने के बाद मतदाता माने, तब जाकर माहौल शांत हुआ. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्टेटिक और फ्लाइंग मजिस्ट्रेट की तैनाती थी.

आदर्श मतदान केंद्र बना नसरतखानी प्राथमिक विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय नसरतखानी को आदर्श बूथ बनाया गया था. जहां आकर्षक तरीके से बूथ को सजाया गया था. पंडाल, बैलून, फूल व गुलदस्तों से सजाने के साथ ही मतदाताओं के लिए कालीन बिछाया गया था. यहां पीने का पानी की व्यवस्था की गयी थी. बैठने के लिए कुर्सी लगाये गये थे.

सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी, 30 जून को काउंटिंग

मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वार्ड 10 की कमान किसके हाथ जाती है. मतगणना 30 जून को निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel