25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू – परीक्षा विभाग में दस में चार कर्मचारियों ने ही दिया योगदान

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग को एक दिन पहले 10 नये कर्मचारी मिले थे. जिन्हें विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया था.

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग को एक दिन पहले 10 नये कर्मचारी मिले थे. जिन्हें विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को मात्र चार कर्मचारियों ने ही योगदान दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि योगदान देने वाले कर्मचारी को उनके कार्य से अवगत करा दिया गया है. कहा कि जो कर्मी योगदान नहीं दिया है, इसकी लिखित जानकारी विवि प्रशासन को दी गयी है. कहा कि कबीर जयंती को लेकर बुधवार को विवि में अवकाश है, लेकिन परीक्षा विभाग बुधवार को भी खुला रहेगा. विभाग में परीक्षा, रिजल्ट सहित विद्यार्थियों से जुड़े कई जरूरी कार्य किया जाना है.

बता दें कि परीक्षा विभाग में नियमित कर्मी सहायक संजय कुमार द्वारा फर्जी मार्क्सशीट जारी करने के बाद लगातार परीक्षा विभाग में कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत परीक्षा विभाग से सात कर्मियों को रविवार को प्रशासनिक आधार पर मुख्यालय के बाहर के कॉलेजों, पीजी विभाग व विवि प्रेस में तबादला कर दिया गया था. विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर कार्रवाई की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel