ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान जारी
= श्रावणी मेला सुलतानगंज को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के बाबत यातायात पुलिस की तैयारी जारी= निजी वाहन शाहकुंड, असरगंज, तारापुर के रास्ते होकर जा सकेंगे= स्थानीय नागरिकों को बाइक लेकर आने-जाने के लिए दिये जाएंगे पाससंवाददाता, भागलपुर
श्रावणी मेला-2025 के आयोजन को लेकर सुलतानगंज में प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. गौरतलब हो कि पूरे सावन में दूर-दराज से लाखों कांवरियों का जत्था अजगैवीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा. जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से एक नया रूट प्लान जारी किया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला महोत्सव को देखते हुए यातायात पुलिस तत्परता के साथ श्रद्धालुओं की मदद में तैनात रहेगी. जाम की स्थिति न हो इसको ध्यान में रखते हुए विशेष रूट प्लान तैयार किये गये हैं.वाहनों की आवाजाही का रूट कुछ इस प्रकार होगा
डीएसपी ने बताया कि भागलपुर से सुलतानगंज जाने वाली गाड़ियों में सिर्फ कांवरिया गाड़ी को ही आगे जाने की अनुमति मिलेगी. दूसरे वाहनों के लिए अकबरनगर-शाहकुंड स्टेट हाइवे निर्धारित की गयी है. निजी वाहन शाहकुंड, असरगंज, तारापुर के रास्ते जा सकेंगे. वहीं मुंगेर से आने वाली कांवरिया गाड़ियों के लिए मसदी रूट चयनित किया गया है. भागलपुर की ओर आने वाले यात्रियों के लिए बरियारपुर से दाहिने खड़गपुर, तारापुर निर्धारित किया गया है. असरगंज शाहकुंड आने वालों के लिए तारापुर रूट होगा.मंदिर से पांच किमी दूर अलग-अलग जगहों पर बनाया गया पार्किंग
डीएसपी ने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास कांवरियों के वाहन से जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा. लगभग पांच किलोमीटर दूर अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाया गया है. बड़ी गाड़ियों के लिए तिलकपुर में पार्किंग, छोटी गाड़ियों के लिए सुलतानगंज ब्लॉक एरिया और जयनगर बगीचा, बाइक और न्यू फोर लेन में पार्किंग कर सकेंगे.गंगा घाट से कांवरिया पथ तक जाने वाले मुख्य मार्ग सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए
गंगा घाट से कांवरिया पथ तक जाने वाले मुख्य मार्गों को पूरी तरह पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है. बैरिकेडिंग और दिशा संकेतक लगाये जा रहे हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु रास्ता न भटके. इसको लेकर यातायात के 100 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएसपी स्थानीय नागरिकों, स्थानीय बच्चों और वृद्धजनों की सुविधा को लेकर मोबाइल नंबर देने की अपील की है. नागरिकों को आवागमन की सुविधा देने के लिए उन्हें पास जारी किया जाएगा. बिना पास के दोपहिया वाहन चालकों को भी मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क की व्यवस्था ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नगर क्षेत्र में 24×7 सक्रिय कंट्रोल रूम और दो हेल्प डेस्क जाएंगेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है