भागलपुर.
स्थानीय लोगों ने आदमपुर स्थित सीएमएस हाइस्कूल के मैदान में डिज्नीलैंड मेला लगाने का विरोध किया है. इस बाबत लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेज कर इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि यह मैदान स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए है. यह मैदान घनी आबादी के बीच स्थित है. इस कारण लोग यहां सुबह-शाम स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने भी आते हैं. भूकंप जैसी आपदा के समय यह जीवन रक्षा के लिए उपयोगी है. आवेदन भेजनेवालों में आनंद कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, रंजन कुमार झा, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी, कन्हैया कुमार, सुबोध मंडल, अमरदीप, पंकज मंडल, अजय कुमार राय आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है