27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news महिला जीविका संवाद कार्यक्रम का आयोजन

पंचायत के ढोलबज्जा बस्ती में महिला जीविका संवाद कार्यक्रम में 282 जीविका कैडर ने भाग लिया.

ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा बस्ती में महिला जीविका संवाद कार्यक्रम में 282 जीविका कैडर ने भाग लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि नारी सशक्तीकरण का कार्य हर वार्ड में नहीं हो रहा है. ललिता देवी ने बताया कि नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया नल जल योजना पूरी तरह फेल है. सुप्रिया सिन्हा ने बताया कि नाली तो बनी है, लेकिन बरसात में पानी का निकास नहीं है. रीना कुमारी ने बताया कि वार्ड तीन में नल जल से कभी जल ही नहीं निकलता है. सोनी कुमारी ने बताया कि कभी भी साफ सफाई नहीं होती है. कविता देवी ने बताया कि जीविका के तहत किसानों को उचित मूल्य व उचित समय पर बीज मुहैया कराया जाए. यहां के पैक्स अध्यक्ष ने आज तक कोई कार्य नहीं किया है, सिर्फ नाम का पैक्स अध्यक्ष है. मिलन देवी ने बताया कि जीविका दीदी को पहचान पत्र नहीं मिल पा रहा है. जो अति आवश्यक है. जीविका में दिव्यांग पुरुष मिथुन कुमार ने बताया कि जीविका का एक अपना भवन होना चाहिए. रेशमी देवी ने बताया कि ढोलबज्जा पंचायत में एक सामूहिक विवाह भवन होना चाहिए, जिससे गरीब लोगों का उद्धार हो सके. मौके पर पूजा देवी, गिरिजा देवी, शीला देवी, बहादुर कुमार, मिथुन कुमार, गुरो देवी, मिलन कुमारी, रूबी देवी, सोनी देवी, नविता, कविता, मीणा जीविका दीदी मौजूद थी.

शाहकुंड व सजौर विद्युत सब स्टेशन से चरमराई आपूर्ति

शाहकुंड व सजौर विद्युत सब स्टेशन से रविवार को आपूर्ति चरमरा गई है, जिससे उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान रहें. जानकारी के अनुसार रविवार को हल्की बारिश के बाद करीब पांच घंटे तक आपूर्ति बाधित रही. आपूर्ति बहाल होने के बाद लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी थी. इस दौरान उपभोक्ता झिकटिया गांव के मिथुन कुमार ने उर्जा विभाग के सचिव को ईमेल कर बिजली की कायम समस्या से निदान दिलाने की मांग की है.

झिकटिया गांव में मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग

शाहकुंड के झिकटिया गांव के दिवेश कुमार ने डीएम से विधानसभा चुनाव में झिकटिया गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग की. दिवेश कुमार ने कहा कि झिकटिया के मतदाताओं को मतदान के लिए मवि जगरनाथपुर जाना पड़ता है, जो काफी दूर है. झिकटिया में 1400 मतदाता है और मतदान के लिए दूर जाने में महिलाओं व दिव्यांगों को परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel