प्रतिनिधि, नवगछिया
मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक में चेतना सत्र के दौरान विश्व संग्रहालय दिवस पर सहायक शिक्षक अमित कुमार ने तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया. साथ ही फोकल व बीपीएससी शिक्षक प्रत्युष प्रकाश ने भी विभिन्न प्रकार के संग्रहालय की विशेषताओं को समझाया. जबकि, चेतना सत्र पश्चात शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का सफलतापूर्वक सभी वर्ग कक्ष मेें बच्चों के बीच आयोजन किया गया. सहायक शिक्षक अमित कुमार ने बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां,वर्णमाला संख्याएं, हस्ताक्षर, रोल प्ले, फ्लैश कार्ड, विभिन्न प्रेरणादायक एवं देश भक्ति नारों का अनुवाद विषय पर बच्चों को ज्ञानवर्धक गतिविधियों से अवगत कराया. उक्त समर कैंप निरंतर 7 दिनों तक संचालित होगा. विभिन्न सह-शैक्षिक गतिविधियों अंतर्गत प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है