सुलतानगंज.
शहर में लगाये गये 93 में 43 सीसीटीवी कैमरा बंद है. मेला में कैसे रखी जायेगी निगरानी यह बड़ा सवाल उठ रहा है. मेला के दौरान सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त नहीं किया गया तो शहर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था कैसे संभव होगा. नप से संबद्ध एनजीओ द्वारा कैमरा लगाया गया है. शहर में सीसीटीवी कैमरा का रखरखाव व सुधार कार्य का जिम्मा एमएस कॉन्टैक्ट कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड पटना को दिया गया है. लगभग तीन माह से 43 कैमरे बंद हैं. एजेंसी के द्वारा दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है.सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी ने बताया कि फाइबर क्षतिग्रस्त होने के कारण कैमरा बंद है. एजेंसी कर्मी के द्वारा फाइबर दुरुस्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मामले में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि प्रबंधक से बात हुई है. पत्र देकर बताया है कि बंद पड़े कैमरे को चालू करने एजेंसी को निर्देशित किया गया है. समय पर बंद कैमरे को चालू नहीं किया गया तो विधिसम्मत कार्रवाई पर विचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है