24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news फूलों की बारिश के बीच निकली पड़ाव संघ की 113वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा

कहलगांव पड़ाव संघ की ऐतिहासिक 113वीं कांवर यात्रा बुधवार को शहर के किला दुर्गा स्थान से निकली.

कहलगांव पड़ाव संघ की ऐतिहासिक 113वीं कांवर यात्रा बुधवार को शहर के किला दुर्गा स्थान से निकली. रिमझिम फुहार, कांवरों की झंकार, हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष से शहर का चप्पा-चप्पा गूंज उठा. कांवर यात्रा में करीब 3000 से अधिक कांवरिये शामिल हुए. कांवर यात्रा शुरू होते ही बोल बम और हर हर महादेव के नारे से पूरा कहलगांव प्रक्षेत्र गुंजायमान हो उठा. शहर में कांवरियों का स्वागत करने भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोगों ने कांवरियों के जत्थे पर जम कर फूलों की बरसात की. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से कांवरियों को शर्बत, पानी, चाय तथा पान दिये गये. कांवरियों ने शहर के राजघाट, चारोधाम घाट, सतीघाट स्थित उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल भर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प लिये. किला दुर्गा स्थान समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में कांवर रख पूजा अर्चना की और यात्रा की शुरुआत की. पड़ाव संघ के अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने बताया कि इस यात्रा में करीब तीन हजार कांवरिया शामिल हैं. इस यात्रा में शामिल 56 फीट का भव्य कांवर आकर्षण का केंद्र रहा. कांवर में 10 पीतल के बड़े-बड़े कलश में गंगा जल भरा है. शहर स्थित विषहरी स्थान के शिव भक्तों की टोली 40 फीट का कांवर लेकर पड़ाव संघ के साथ चल रहे हैं. कांवरियों के मनोरंजन के लिए गीत, संगीत और भजनों की प्रस्तुति में भजन मंडली बिहार के विभिन्न जिलों से जीतू जाॅन, शुभम भास्कर, स्नेहा सरगम, आरोही झा, रिया सोनी, आदित्य रंजन लक्खा, मनोज माही, सचिन राज साथ चल रहे हैं. पड़ाव संघ के बैनर तले कांवरियों का जत्था नौ जगहों पर पड़ाव डाल दूसरी सोमवार को बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे. कांवरियों का पहला पड़ाव बुधवार रात घोघा स्थित ब्रह्मचारी कुटि में होगा, जहां भागलपुर सांसद अजय मंडल के सौजन्य से कांवरियों का आवभगत किया जाता है. उसके बाद सन्हौला, धोरैया, पंजवारा, बौंसी, श्याम बाजार, राजा पोखर, हंसडिहा, नौनीहाट, दर्शनियां में पड़ाव डालते दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ में जलार्पण किया जायेगा. कांवर यात्रा के क्रम में शहर में नो इंट्री लगा दी गयी थी, ताकि कांवरियों को परेशानी न हो. यात्रा में इं सुभानंद मुकेश, राजकुमार सिंह, संजीव कुमार, नीरज साह, मनोहर मंगल, झुंपा सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel