23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News:पड़ाव संघ की 113वीं कांवर यात्रा को लेकर किया गया पड़ाव का मुआयना

पड़ाव संघ की 113वीं कांवर यात्रा को लेकर किया गया पड़ाव का मुआयना

प्रतिनिधि, कहलगांव

पड़ाव संघ के ऐतिहासिक 113वीं कांवर यात्रा को लेकर गुरुवार को पड़ाव संघ की टीम ने सभी पड़ाव का मुआयना किया. पड़ाव संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में संतोष चौधरी, गौतम चौधरी, पवन चौधरी, मदन आर्य, वरुण भारती, शंभूनाथ सेन सहित सात सदस्यों ने जगह-जगह कांवरिया की सुविधा के लिए बारीकी से सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया. प्रथम पड़ाव घोघा में ब्रह्मचारी बाबा कुटी में होगा. जिसमें सांसद अजय मंडल द्वारा रहने, खाने आदि की सारी व्यवस्था की जायेगी. द्वितीय पड़ाव सन्हौला शिव मंदिर परिसर में होगा. जदयू नेता शुभानंद मुकेश की सारी व्यवस्था रहेगी. तृतीय पड़ाव धोरैया प्रखंड कार्यालय परिसर, चतुर्थ पड़ाव पंजवारा केनरा बैंक परिसर, पंचम पड़ाव झपनिंया बौंसी में, छठा पड़ाव शिव पार्वती धाम परिसर में, सातवां पड़ाव कुरमा कैंप, आठवां पड़ाव गोड्डा कैंप व नवम पड़ाव दर्शनिया कैंप में होगा.

सभी पड़ाव में पेयजल व पंडाल की होगी व्यवस्था

सभी पड़ाव में मंच, पेयजल, पंडाल, दूध व दही एवं सुरक्षा के लिये सभी थाना में आवेदन दिया गया. पूरे पथ पर उत्साह के साथ ग्रामीण पड़ाव संघ की सेवा के लिए उत्साहित दिखे. फिर सभी ने बाबा बासुकीनाथ के दर पर यात्रा की सफलता के लिए अर्जी देकर देर रात्रि कहलगांव पहुंचे. मीडिया प्रभारी गौतम चौधरी ने बताया कि 14 जुलाई को जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजा एवं कहलगांव उत्तर वाहिनी गंगा तट राज घाट पर भव्य गंगा महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन होगी. पड़ाव संघ की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता, ठहराव, चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel