22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पहली सोमवारी आज, रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया शिवालय

सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम लगभग पूरा हो गया. हरेक मंदिरों में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी है. कहीं सावन के हरेक दिन रूद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी की गयी है. बूढ़ानाथ में गंगा महाआरती बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन होगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. शिव शक्ति मंदिर में एक लाख बेलपत्र व पंचामृत से अभिषेक शिवशक्ति मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि हरेक वर्ष शिवरात्रि व सावन की सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिव सेवक भी लगाये गये हैं. यहां एक लाख बेलपत्र, पंचामृत से अभिषेक किया जायेगा. भूतनाथ मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से होगा शृंगार भूतनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को बाबा का रंग-बिरंगे ताजे फूलों से शृंगार किया जायेगा. मोगरा, गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा जैसे फूल रहेंगे. हर सोमवार को विशेष मंगल आरती, भजन संध्या और पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन भी किया जायेगा. कुपेश्वरनाथ में होगा सावन समारोह कुपेश्वरनाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से सावन में आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की है. यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा हरेक दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. इस बार सावन समारोह होगा. शहर के अन्य शिवालयों दुग्धेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, भूतनाथ, मनसकामनानाथ आदि में भी सावन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel