21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति का बिहार से जुड़ा तार, यहां एक्टिव हुई पुलिस…

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मलहोत्रा का कनेक्शन बिहार के भागलपुर से जुड़ गया है. वो चार बार सुलतानगंज आ चुकी है .पुलिस की टीम ने अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था की ऑडिट शुरू की है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति का कनेक्शन बिहार के भागलपुर से जुड़ने का खुलासा हुआ है. पुलिस की छानबीन में यह स्पष्ट हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति चार बार सुलतानगंज आ चुकी है. इसी क्रम में वह देवघर व बासुकिनाथ धाम भी गयी थी. ज्योति के यूट्यूब चैनल देशी इंडो जेओ पर इस बात के प्रमाण मिले हैं.

अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी

इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने बाबा अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी है. ब्लॉग में दिख रहे स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. ज्योति इतनी बार क्यों सुलतानगंज आयी, इस बात से पुलिस हैरत में है. पुलिस को संदेह है कि स्थानीय स्तर पर भी ज्योति का कनेक्शन हो सकता है. इससे पहले भी भागलपुर इलाके में पाक कनेक्शन के प्रमाण मिल चुके हैं, इसलिए ज्योति के भागलपुर आगमन को पुलिस अहम कड़ी मान रही है. 

चार बार सुलतानगंज आने के प्रमाण मिले

ज्योति के वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक कुल मिला कर चार बार सुलतानगंज आने के प्रमाण मिला है. ज्योति के यूट्यूब चैनल पर संबंधित ब्लॉग भी है. इसमें ज्योति द्वारा अपने दर्शकों को सुलतानगंज से देवघर तक कांवर यात्रा दिखायी गयी है. ज्योति सुलतानगंज घाट, बाजार और यहां के होटलों के आसपास भी वीडियो में दिख रही है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक तरफ वीडियो की सम्यक जांच की जा रही है, तो दूसरी तरफ वीडियो में दिखे लोगों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है.

Whatsapp Image 2025 05 20 At 12.06.08 Am
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति का बिहार से जुड़ा तार, यहां एक्टिव हुई पुलिस... 3

अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने पहुंची टीम

ज्योति के एक वीडियो सीरीज में सुलतानगंज से देवघर और वहां से बासुकिनाथ तक की यात्रा का वृतांत दिखाया गया है. उक्त मामला प्रकाश में आने पर भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने के लिए सोमवार को भेजा गया.

नवगछिया के रास्ते भी कई बार नेपाल गयी

पुलिस की टीम ने धाम की सुरक्षा संभावनाओं की सूक्ष्मता से जांच की है. दूसरी तरफ ज्योति के ब्लागिंग से यह भी स्पष्ट हुआ है कि नवगछिया के रास्ते भी कई बार नेपाल, गुवाहाटी सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जा चुकी है.

अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा का हुआ है आकलन : एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. सीसीटीवी कैमरे की संख्या, सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की आडिट की गयी है. व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार यहां पर सुरक्षा की दिशा में और भी कार्य किये जायेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel