प्रतिनिधि, कहलगांव
प्रखंड के लगमा एवं नंदलालपुर पंचायत में मुखिया पद पर व अन्य पंचायतों में वार्ड सदस्य, पंच के लिए मतदान होना है. उप चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन नंदलालपुर पंचायत से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें पूर्व मुखिया प्रभा देवी, चांदनी कुमारी और लालमुनी देवी शामिल है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि नंदलालपुर पंचायत में कुल आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. लगमा पंचायत में मुखिया पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, घोघा पंचायत के वार्ड सदस्य के एक पद पर गोपाल रमन, छविनाथ मंडल और प्रियंका कुमारी ने पर्चा दाखिल किया. कुर्मा में एकमात्र अभ्यर्थी शंकर मंडल, पंच पद पर महेशामुंडा पंचायत से संगीता कुमारी, भोलसर पंचायत से गोपाल कुमार दास ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 21 से 23 तक नामांकन पत्र की संविक्षा एवं 25 जून को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. 26 जून को प्रतीक चिन्ह का आवंटन, 9 जुलाई को मतदान एवं 11 जुलाई को मतगणना होगी. इन दोनों पंचायतों में चुनाव की हलचल शुरू हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है