– 25 मई से शुरू हुआ है काम, 15 माह में पूरा करना है निर्माण- जी-प्लस टू होगा भवन
– पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की होगी बैठक, ठहरने की भी होगी व्यवस्था- खंजरपुर जाने वाले रास्ते में जिला परिषद के गेस्ट हाउस के पास जिप की जमीन पर बन रहा यह भवनललित किशोर मिश्र, भागलपुर
त्रि-स्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों के लिए पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण कार्य हो रहा है. यह जिले का पहला केंद्र होगा, जहां एक साथ त्रि-स्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए एक साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह भवन खंजरपुर जाने वाले रास्ते में बने जिला परिषद के गेस्ट हाउस के बगल वाली जमीन पर बन रहा है. निर्माण कार्य 25 मई से शुरू हो गया है. यह भवन जी प्लस टू होगा. जिसे 15 माह में पूरा करना है. बिहार सरकार द्वारा हर जिले में इस तरह के भवन का निर्माण हो रहा है. कुछ माह पहले इसके निर्माण की फाइल स्वीकृति के लिए विभाग को भेजी गयी थी. विभाग की अनुमति के बाद पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.प्रशिक्षण लेने आये जनप्रतिनिधियों के ठहरने की होगी व्यवस्था
जिला पंचायत संसाधन केंद्र पांच करोड़, 87 लाख की लागत से बनेगा. इस भवन में तीन बड़े हॉल का निर्माण होगा. जिसमें पुरुष व महिला जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग हॉल की व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं इन जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए भी कमरे का निर्माण होगा. जिले के कई पंचायत से आये प्रतिनिधि रेस्ट भी कर सकेंगे. यह भवन 11 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर बन रहा है. अभी तक इन जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण डीआरडीए भवन के हॉल में होता था. जिसमें उतनी सुविधा नहीं है. सिर्फ प्रशिक्षण के लिए हॉल है. ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. अब एक हॉल में सौ प्रतिनिधि एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे.– कोट-
त्रि-स्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण हो रहा है. यह भवन जिला परिषद के गेस्ट हाउस के बगल वाली जमीन पर बन रहा है. निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करना है.-भूपेश प्रसाद सिंह, जिला अभियंता, जिला परिषद भागलपुर .B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है