भागलपुर . शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 2021 सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई. इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी अभिभावकों को देकर सुझाव लिये गये. अभिभावकों को अप्रैल से मई तक कक्षा में पढ़ाई की जानकारी दी. वहीं छुट्टी के दौरान बच्चे घर पर किस प्रकार से पढ़ाई की योजना बनायें, यह बताया गया. छात्रों को नियमित होमवर्क व अभ्यास कार्य दिया गया है. जिसे छुट्टी के बाद मूल्यांकित किया जायेगा. अभिभावकों को कहा कि बच्चों को पढ़ाई के समय निर्धारित कर मोबाइल से दूरी बनाये. शिक्षकों को छुट्टी के दौरान छात्रों के साथ संपर्क में रहने को कहा गया. अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रशासन को कई सुझाव दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में होने वाले पीटीएम की मानिटरिंग की गयी है. शिक्षकों द्वारा कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को पहली बार असाइनमेंट भी दिया गया है. पांच सरकारी विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन
भागलपुर. शनिवार को जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में गर्मी छुट्टी से पूर्व तिथि भोजन का आयोजन किया गया. बच्चों को पूरी, सब्जी, खीर सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये. डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि यह आयोजन प्राथमिक विद्यालय जगतपुर सबौर, मध्य विद्यालय शांति देवी मुरारका सुलतानगंज, मध्य विद्यालय बांधव, प्राथमिक विद्यालय छोटी चांदपुर सहित एक अन्य विद्यालय में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है