टीएमबीयू में स्नातक ओल्ड काेर्स पार्ट टू ऑनर्स की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हाेगी, जो छह अगस्त तक चलेगी. टीएमबीयू ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा दाे पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दाे से शाम पांच बजे तक हाेगी. परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर अलग-अलग विषयाें काे चार ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिया गया है. साथ ही सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा नियमानुसार संचालित करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो उसकी जिम्मेवारी संबंधित केंद्राधीक्षक की होगी. कहा कि करीब 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
विषयाें का ग्रुप
बी- काॅमर्स, साेशियाेलाॅजी, उर्दू, पर्शियन, बांग्ला, एआइएच, राजनीति विज्ञान
सी- मनाेविज्ञान, संस्कृ़त, हिंदी, फिलाॅसफी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, मैथिलीडी- इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगाेल, अंग्रेजी, गांधी विचार, संगीत, आइआरपीएम
– पहली पाली: ग्रुप ए पेपर तीन, बायाेटेक पेपर छह, फिजिकल केमिस्ट्री पेपर तीन ए
– दूसरी पाली : ग्रुप बी पेपर तीन, काॅमर्स पेपर तीन बिजनेस लाॅ, बीबीए पेपर पांच26 जुलाई :
– पहली पाली: ग्रुप सी पेपर तीन– दूसरी पाली: ग्रुप डी पेपर तीन
28 जुलाई :– पहली पाली: ग्रुए ए पेपर चार
– दूसरी पाली: ग्रुप बी पेपर चार, काॅमर्स पेपर चार29 जुलाई :
– पहली पाली: ग्रुप सी पेपर चार, बायाेटेक पेपर सात– दूसरी पाली: ग्रुप डी पेपर चार, बीबीए पेपर छह
31 जुलाई :– पहली पाली: बायाेटेक पेपर आठ, इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पेपर तीन बी
– दूसरी पाली: बीबीए पेपर सातदाे अगस्त :
– पहली पाली: बायाेटेक पेपर नाै– दूसरी पाली: बीबीए पेपर आठ
छह अगस्त :– पहली पाली : बायाेटेक पेपर 10, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पेपर चार सी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है