21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा पांच जून से होगी

टीएमबीयू ने गुरुवार को स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट थ्री परीक्षा की तिथि की घोषणा की. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा पांच से 17 जून तक होगी

भागलपुर टीएमबीयू ने गुरुवार को स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट थ्री परीक्षा की तिथि की घोषणा की. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा पांच से 17 जून तक होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक व दूसरी पाली का आयोजन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विषयों को चार ग्रुप में शामिल किया गया है. ग्रुप ए में सोशियोलॉजी, उर्दू, मैथिली, भूगोल, संगीत, पर्सियन व साइकोलॉजी, ग्रुप बी में पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, काॅमर्स, हिंदी, आइआरपीएम व बांग्ला, ग्रुप सी में इतिहास, एआइएच व कल्चर, फिलॉसफी, संस्कृत, स्टैट, फिजिक्स व केमेस्ट्री व ग्रुप डी में इकोनॉमिक्स, होम साइंस, गांधी विचार, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, गणित, बीआइटी, बायोटेक व बीबीए शामिल है. विषयवार परीक्षा की तिथि : पांच जून को पहली पाली में ग्रुप ए पेपर पांच, दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर पांच, छह जून को पहली पाली में ग्रुप सी पेपर पांच व दूसरी पाली में ग्रुप डी पेपर पांच, बीबीए (9), बायोटेक (11) की परीक्षा होगी. नौ जून को पहली पाली में ग्रुप ए पेपर छह, दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर छह, 10 जून को पहली पाली में ग्रुप सी पेपर छह व दूसरी पाली में ग्रुप डी पेपर छह, बीबीए (10), बायोटेक (12), 12 जून को पहली पाली में ग्रुप ए पेपर सात, दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर सात, 13 जून को पहली पाली में ग्रुप सी पेपर सात व दूसरी पाली में ग्रुप डी पेपर सात, बीबीए (11) व बायोटेक (13), 14 जून को पहली पाली में ग्रुप ए पेपर आठ, दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर आठ, 16 जून को पहली पाली में ग्रुप सी पेपर आठ, दूसरी पाली में ग्रुड डी पेपर आठ, बीबीए (12), 17 जून को पहली पाली में आर्ट्स के जीएस व दूसरी पाली में साइंस, कॉमर्स व बायोटेक संकाय के जीएस विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel