टीएमबीयू में स्नातक ओल्ड काेर्स के पार्ट टू ऑनर्स व सब्सिडियरी परीक्षा का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दी गयी है. 25 जुलाई से ऑनर्स व सात अगस्त से सब्सिडियरी की परीक्षा होगी. परीक्षा सात केंद्रों पर दाे पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दाेपहर एक व दूसरी पाली की दाेपहर दाे से शाम पांच बजे तक होगी. एडमिट कार्ड कॉलेजों को भेजा जा रहा है. परीक्षा को लेकर सात केंद्र बनाये गये हैं. ऑनर्स परीक्षा
ग्रुप ए- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाॅटनी, जूलाॅजी, गणित, हाेमसाइंस, सांख्यिकी, बीआईटी
सी- मनाेविज्ञान, संस्कृ़त, हिंदी, दर्शनशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, मैथिली
डी- इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगाेल, अंग्रेजी, गांधी विचार, संगीत, आइआरपीएमपरीक्षा का शेड्यूल :
25 जुलाई
दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर तीन, काॅमर्स पेपर तीन बिजनेस लाॅ एबीसीडी, बीबीए पेपर पांच
26 जुलाई : पहली पाली में ग्रुप सी पेपर तीन, दूसरी पाली में ग्रुप डी पेपर तीन28 जुलाई : पहली पाली में ग्रुप ए पेपर चार, दूसरी पाली में ग्रुप बी पेपर चार, काॅमर्स पेपर चार
29 जुलाई : पहली पाली में ग्रुप सी पेपर चार, बायाेटेक पेपर सात, दूसरी पाली में ग्रुप डी पेपर चार, बीबीए पेपर छह31 जुलाई : पहली पाली में बायाेटेक पेपर आठ, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री पेपर तीन बी, दूसरी पाली में बीबीए पेपर सात
दाे अगस्त : पहली पाली में बायाेटेक पेपर नाै, दूसरी पाली में बीबीए पेपर आठछह अगस्त : पहली पाली में बायाेटेक पेपर 10, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पेपर चार सी
सब्सिडियरी परीक्षा सात अगस्त : पहली पाली में आर्ट्स व दूसरी पाली में साइंस, काॅमर्स व बायाेटेक के छात्राें के लिए आरबी हिंदी आठ अगस्त : पहली पाली में समाजशास्त्र व दूसरी पाली में आर्ट्स, साइंस व बायाेटेक के लिए गणित11 अगस्त : पहली पाली में आर्ट्स के लिए भाषा एवं साहित्य व दूसरी पाली में एआइएच, मनी एंड बैंकिंग व केमिस्ट्री
12 अगस्त : पहली पाली में साइंस व काॅमर्स व दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए नाॅन हिंदी, एमबी अल्टरनेटिव13 अगस्त : पहली पाली में जूलाॅजी, मनाेविज्ञान, बीबीए के लिए ईडीपी व दूसरी पाली में हाेम साइंस
14 अगस्त : पहली पाली में अर्थशास्त्र, फिजिक्स व दूसरी पाली में संगीत, पीईडी18 अगस्त: पहली पाली में पाॅलिटिकल साइंस व दूसरी पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र
19 अगस्त : पहली पाली में इतिहास व दूसरी पाली में गांधी विचार व सांख्यिकी20 अगस्त : पहली पाली में बाॅटनी, बिजनेस इनवायरमेंट, भूगाेल व दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र
21 अगस्त: पहली पाली में आइआरपीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है