26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों ने चोर को जमकर पीटा, जीआरपी के हवाले

प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर दुमका-पटना एक्सप्रेस के पहुंचने पर मोबाइल व अन्य सामान लेकर भागा चोर

– प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर दुमका-पटना एक्सप्रेस के पहुंचने पर मोबाइल व अन्य सामान लेकर भागा चोर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर यात्री का मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर भाग रहे चोर को यात्रियों की भीड़ ने दौड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. भीड़ इतनी अधिक थी कि पूरा प्लेटफॉर्म परीक्षाथियों व यात्रियों से भरा था. घटना लगभग साढ़े चार बजे की है. उस समय चार नंबर प्लेटफॉर्म पर दुमका-पटना एक्सप्रेस आकर लगी थी.

भीड़ इतनी थी कि चोर भागने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ा लेकिन भीड़ को देख कर व पांच नंबर प्लेटफॉर्म से कूद कर पटरी की तरफ भागने लगा लेकिन यात्री पटरी पर भी कूद कर चोर को पकड़ लिये. हो-हल्ला सुनकर आरपीएफ के एसआइ मिथिलेश कुमार व कांस्टेबल अमन कुमार पहुंचे. लोगों का कहना था कि यात्रियों ने इस कदर पिटाई की कि आरपीएफ एसआइ व कांस्टेबल नहीं रहते तो उस चोर की जान चली जाती. चोर को चारों ओर से घेर लिया गया था. उसके कपड़े फाड़ दिये गये थे. भीड़ से निकाल कर आरपीएफ ने उसे फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाया. जिस यात्री का मोबाइल चोरी किया था उसको और कुछ यात्री के साथ उस चोर को आरपीएफ ने जीआरपी थाना के हवाले कर दिया. इधर, जीआरपी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो कॉल रिसीव नहीं किया. चोरी गया मोबाइल परीक्षा देने आये किसी छात्र की बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel