22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षकों व कर्मचारियों के दो माह का वेतन का जल्द करें भुगतान

शिक्षा विभाग पटना में 24 जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर रविवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पदाधिकारियों व एसओ के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की.

शिक्षा विभाग पटना में 24 जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर रविवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पदाधिकारियों व एसओ के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की. इसमें शिक्षा विभाग से भेजे गये 22 प्वाइंट पर बिंदुवार समीक्षा की. कुलपति ने संबंधित सभी अधिकारियों को सोमवार की शाम तक हर हाल में रिपोर्ट तैयार करने का दिशा निर्देश दिया है. साथ ही क्लेम सेक्शन का नाम बदलकर अब वेतन शाखा कर दिया गया. यानि क्लेम शाखा अब वेतन शाखा के नाम से जाना जायेगा. वहीं, पेंशन शाखा अब सेवांत लाभ के साथ साथ अर्जित अवकाश के मामले का भी निष्पादन करेगा. यह व्यवस्था पेंशनरों की समस्या के समाधान व व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है. वेतन शाखा में एफओ के अलावे एसओ सर्वानंद प्रसाद, नील माधव, उपानंद दास, अरविंद कुमार व मो फरीद को रखा गया है. बैठक में कुलपति ने रजिस्ट्रार, एफओ व वेतन शाखा के कर्मचारियों को आदेश दिया कि राज्य सरकार से शिक्षकों व कर्मचारियों का दो माह का वेतन आया है, उसका जल्द भुगतान करें. शाखा ने प्राचार्यों से एनपीएस अंशदान, वेतन विपत्र, जुलाई 2024 से मई 2025 के लिए डीए की राशि 50-55 फीसदी का विपत्र 24 घंटे में मांगा है, जो प्राचार्य निर्धारित समय तक बिल व रिपोर्ट नहीं भेजेंगे. उनका वेतन स्थगित रखा जायेगा. बैठक में प्रो रामाशीष पूर्वे, प्रो अर्चना कुमारी साह, प्रो संजय कुमार झा, एफओ ब्रज किशोर प्रसाद, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ एएन सहाय, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ आनंद कुमार पांडे सहित प्रशाखा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel